
नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, रोज बन रहा था चार - पांच हजार लीटर दूध
नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, रोज बन रहा था चार - पांच हजार लीटर दूध
दतिया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरूवार को नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान काफी मात्रा में नकली दूध बनाने का सामान मिला। नकली दूध बनाने की यह फैक्ट्री सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कृषि विज्ञान केंद्र के सामने चल रही थी। खबर लिखे जाने तक पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी थी।सिविल लाइन थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया कि कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा मिलावटखोरी रोकने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी दौरान गुरूवार को सूचना मिली कि कृषि विज्ञान केंद्र के सामने अर्जुन का डेरा पर रहने वाले बहादुर कुशवाह के मकान में नकली दूध बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के साथ अर्जुन के डेरा पर बहादुर कुशवाह के मकान पर छापा मारा गया तो नकली दूध बनाने का सामान मिला।
आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई
चौहान ने बताया कि उक्त फैक्ट्री को ग्राम सिंधवारी निवासी प्रमोद पाल चला रहा था। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है उक्त व्यक्ति द्वारा फैक्ट्री में नकली दूध बनाने के साथ दतिया शहर सहित आसपास के गांवों के अलावा डबरा में भी सप्लाई की जाती थी। उन्होने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह भी पता चला है कि फैक्ट्री में प्रतिदिन चार - पांच हजार लीटर दूध तैयार किया जाकर सप्लाई किया जाता था। छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भाग गया। उन्होने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में आरक्षक भूपेंद्र राणा एवं उदयभान सिंह भी शामिल रहे।
फैक्ट्री में यह सामान मिला
खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दूध बनाने वाली फैक्ट्री से शैंपू, नारियल का तेल, झाग बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला एमपी पदार्थ तथा दूध बनाने के अन्य केमिकल पदार्थ मिले हैं। इसके अलावा फैक्ट्री में 61 टीन मिले हैं जिनमें कुछ खाली हैं और कुछ भरे हैं।
Published on:
09 Jun 2023 09:56 pm

बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
