27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को दी विदाई

प्रशस्ति पत्र एवं शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया  

less than 1 minute read
Google source verification
सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को दी विदाई

सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को दी विदाई

सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को दी विदाई

दतिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय दतिया में सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य उपस्थित रहे।विदाई समारोह के अवसर पर एडीशनल एसपी मौर्य ने जिला पुलिस बल दतिया से 31 मार्च शुक्रवार को पुलिस विभाग को अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान करते हुए अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अंबिकानंदन शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रहलाद शर्मा को शुभकामना संदेश, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। एडीशनल एसपी मौर्य ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सेवानिवृत्त उपरांत आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी सेंवढ़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी, रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला समेत स्टाफ उपस्थित रहा।

यादगार रहते है पल
सेवानिवृत्त हुए अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने विदाई समारोह के दौरान सर्विस के अनुभवों को सभी से साझा किए। उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर किए गए कार्य के पल हमेशा यादगार रहते है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों का भी हमेशा सहयोग रहता है।