
बेटे की हत्या करने वाले पिता ने जेल में लगाई फांसी
दतिया. अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारने वाले एक पिता ने जेल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला जेल में एक 40 वर्षीय कैदी राजा सिंह ठाकुर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। कैदी दतिया के होलीपुरा क्षेत्र का निवासी है, इसे अपने ही बेटे की हत्या के जुर्म में 10 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार किया था, इस मामले में कैदी ने खुद जुर्म भी कबुल कर लिया था, इसके बाद कोर्ट से जेल भेज दिया गया था, कैदी के जेल में फांसी लगाने की खबर से जिले में सनसनी फैल गई है, लोग ये चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या कारण था, जिसकी वजह से कैदी को जेल में भी फांसी लगाने पर मजबूर होना पड़ा।
प्रेम प्रसंग के चलते गया था ग्वालियर
बताया जा रहा है कि राजा सिंह ठाकुर लाइट फिटिंग का काम करता है, जो पिछले कुछ समय से ग्वालियर चला गया था, वहीं किसी महिला के सम्पर्क में आने के बाद वह प्रेम प्रसंग के चलते ग्वालियर ही रहने लगा था, कुछ समय पूर्व वह अपने बेटे को भी साथ ले गया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उसका कोई अता पता नहीं चला तो बच्चे के दादा ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस द्वारा पड़ताल करने पर बच्चे का शव मिला था, इसके बाद उसके पिता यानी राजा सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने हत्या का गुनाह कबुल कर लिया था, इस कारण उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया था, कैदी ने जेल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। हालांकि कैदी की पहली पत्नी के बारे में कोई भी तथ्य सामने नहीं आए हैं।
Updated on:
24 Dec 2022 02:39 pm
Published on:
16 Dec 2022 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
