20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला मित्र ने किया सहयोग, महंत ने किया बलात्कार

सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी महंत व उसकी मित्र के खिलाफ दर्ज किया मामला  

less than 1 minute read
Google source verification
महिला मित्र ने किया सहयोग, महंत ने किया बलात्कार

महिला मित्र ने किया सहयोग, महंत ने किया बलात्कार

महिला मित्र ने किया सहयोग, महंत ने किया बलात्कार
दतिया। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने महंत सरजूदास उर्फ संजू महाराज उसकी महिला मित्र रिंकी कमरिया पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर सरजू दास व रिंकी कमरिया के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पुलिस को दिए आवेदन में पीडि़ता ने बताया है कि उसका पति हरियाणा में टिक्की बेचने का काम करता है। उसका रिंकी कमरिया से परिचय है। रिंकी ने उसे 17 मार्च को फोन कर बताया कि वह बीमार है और जिला अस्पताल में भर्ती है। रिंकी ने कहा कि उसकी देखभाल के लिए अस्पताल में कोई नहीं है तुम आ जाओ। रिंकी का फोन आने के बाद वह अपने पांच साल के बेटे के साथ अस्पताल पहुंची तो थोड़ी देर बाद सरजू दास और रिंकी की आपस में फोन पर बात हुई। इसके बाद रिंकी उसे लेकर तिगलिया आ गई जहां उसे सरजू दास मिला। वहां से दोनों उसे ऑटो से गल्ला मंडी में अपने घर ले गए। घर पर रिंकी की मां भी थी। रात हो जाने की बजह से महिला भी वहीं रुक गई और खाना खाने के बाद वह अपने बेटे को सुलाने लगी। इतने में सरजू दास आ गया और महिला के साथ बलात्कार किया। चिल्लाने पर सरजू दास और रिंकी ने धमकी दी कि इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह जान से मार देंगे। पुलिस ने सरजू दास व रिंकी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।