12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिन दुकानों पर पॉलीथिन मिली उन पर ठोका जुर्माना

आठ दुकानदारों से वसूला 16 सौ रुपए का जुर्माना Fines slapped on shops where polythene was found, news in hindi, mp news, datia news

less than 1 minute read
Google source verification
आठ दुकानदारों से वसूला 16 सौ रुपए का जुर्माना  Fines slapped on shops where polythene was found, news in hindi, mp news, datia news

जिन दुकानों पर पॉलीथिन मिली उन पर ठोका जुर्माना

दतिया. पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात दिलाने के लिए जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ धनंजय मिश्रा की अगुवाई में शहर में आठ दुकानदारों को पॉलीथिन में सामग्री बेचते हुए पकड़़ा । उनसे एक हजार छह सौ रुपए का जुर्माना वसूला । हिदायत दी कि आगे पॉलीथिन मिली तो और कड़ी कार्रवाई होगी।

कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा बनाई गई टीम ने शुक्रवार को भी दुकानों पर की छापामार कार्रवाई की। एसीईओ धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान टीम किलाचौक, चूनगर फ ाटक, ठंडी सडक़, बिहारी जी मार्ग समेत अन्य इलाकों में पहुंची।कई स्थानों पर दूध विक्रेता, मिष्ठान, किराना दुकानदार पर पॉलिथीन में सामान बेचते हुए नजर आए।

मौके पर पहुंचे एसीईओ धनंजय मिश्रा ने नगरपालिका टीम व कोतवाली के पुलिस बल के साथ दुकानदारों की पॉलिथीन जब्त की व नोटिस थमाए व जुर्माने के रूप में आठ दुकानदारों सोनू यादव, अशोक साहू , वंशीवाले, मुरारी गुप्ता ,घनश्याम समेत आठ लोगों पर दो-दो सौ रुपए का जुर्माना वसूला। किला चौक पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहे दुकानदार के विरुद्ध फूड अधिकारी ने कार्रवाई कर सिलेंडर जब्त किया। वहीं इंदरगढ़, दतिया के बाद अब नगर परिषद इंदरगढ़ में भी पॉलीथिन मुक्ति के लिए कार्यवाई शुरू हो गई है।

शुक्रवार को नप के सीएमओ विजय बहादुर सिंह की अगुवाई में टीम विभिन्न इलाकों में घूमी । इस दौरान दुकानों पर से 11 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की। साथ ही सीएमओ ने सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम के सदस्य हर रोज बाजार में जाकर पॉलीथिन रखने वालों पर कार्रवाई करेंगे। शुक्रवार को नगर में पॉलीथिन मुक्ति के लिए मुनादी भी कराई और चेताया कि जिसने 50 माइक्रोन से कम वाली पॉलीथिन का इस्तेमाल किया उस पर जुर्माने की कार्रवाई होगी।