19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में बोरवेल खुला छोडऩे पर खेत मालिक पर एफआईआर

उनाव थाना पुलिस ने ग्राम पठरा मौजा में बोरवेल खुला होने पर की कार्रवाई  

less than 1 minute read
Google source verification
खेत में बोरवेल खुला छोडऩे पर खेत मालिक पर एफआईआर

खेत में बोरवेल खुला छोडऩे पर खेत मालिक पर एफआईआर

खेत में बोरवेल खुला छोडऩे पर खेत मालिक पर एफआईआर
उनाव। उनाव थाना पुलिस ने खेत में बोरवेल खुला छोडऩे पर एक खेत मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही इस प्रकार की लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी दी है कि अगर खुले पड़े बोरवेल बंद नहीं किए अथवा बोरवेल खुला छोड़ा गया तो प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि कोटवार के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम पठरा मौजा में एक व्यक्ति के खेत में बोरवेल खुला पड़ा हुआ है। उक्त व्यक्ति द्वारा बोरवेल खनन कराने पर पानी न निकलने से उसे खुला छोड़ दिया गया है। इसस मानव जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कई स्थानों पर बोरवेल में ब'चों के गिरने की घटनाएं होने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इस संबंध में आदेश जारी किया गया था कि बोरवेल खुला छोडऩे पर कार्रवाई की जाएगी। कोटवार की सूचना थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशपर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पठरा मौजा में तलैया वाले खेत में बोरवेल खुला पाए जाने पर खेत मालिक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।