
14 अप्रैल को है बेटी की शादी, खेत पर कटी रखी फसल में लगी आग, रो-रोकर बेसुध हुआ परिवार
दतिया/खूजा. पण्डोखर थाना क्षेत्र के ग्राम टौरी मौजा में दाऊ बाबा मंदिर के पास स्थित खेत पर फसल को काटकर इकट्ठा कर रखी गई थी। तभी शनिवार की दोपह करीब १ बजे अचानक फसल में आ लग गई और पूरी फसल जलकर राख हो गई। आगजनी में किसान का करीब डेढ़ लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम टौरी निवासी नंदराम केवट के पास 6 बीघा जमीन है। उसने पूरी जमीन पर सरसों की फसल लगाई थी। सरसों की फसल बहुत अच्छी थी। नंदकिशोर के द्वारा शनिवार की शाम सरसों की फसल की थ्रेसिंग व कतराई कराना थी। इसलिए उसके द्वारा परिवार के सभी सदस्यों तथा मजदूरों को लेकर सरसों की फसल को इकट्ठा कर खेत पर रख दिया था। दोपहर के समय नंदराम परिवार के साथ घर पर नहाने के लिए चला आया। नंदराम के खेत से आने के कुछ देर बाद फसल में आग लग गई और आग की खबर मिलते ही सभी परिजन खेत पर पहुंचे तथा गांव के लोग भी खेत पर पहुंच गए। जब तक आग से पूरी फसल जलकर राख हो गई थी। सरसों की फसल को जलता देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना नंदराम के द्वारा राजस्व अधिकारियों तथा पुलिस को दी गई। सूचना पर पण्डोखर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
14 अप्रैल को है बेटी की शादी
नंदराम की बेटी आकांक्षा की अप्रैल माह की १४ तारीख को शादी है। ऐसे में फसल जल जाने से नंदराम के समक्ष चिंता बढ़ गई है। अब उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह शादी की तैयारियां कैसे करेगा। उसे उम्मीद बनी हुई थी कि सरसों की फसल अच्छी हुई है इसे बेचकर बेटी की शादी कर देगा। लेकिन पूरी फसल आग की चपेट में आ जाने से जलकर राख हो गई। ऐसे में नंदराम समेत परिवारजनों का हाल बेहाल बना हुआ है।
Published on:
26 Mar 2022 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
