
गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, गृहस्थी का सामान जला
गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, गृहस्थी का सामान जला
भाण्डेर। थाना भाण्डेर क्षेत्र के हनुमंतपुरा मोहल्ला के खटावकर चौक में स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर गैस एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार चन्द्रभान निरंजन भाण्डेर के हनुमंतपुरा मोहल्ला में प्रकाश धाकड़ के खटावकर चौक स्थित मकान में किराए से निवास करता है। शुक्रवार की रात्रि में जब चन्द्रभान की पत्नी सरस्वती ने खाना पकाने के लिए गैस चालू की तो सिलेंडर लीकेज होने की बजह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग लगते ही घर पर मौजूद चन्द्रभान ने तुरंत गैस एजेंसी को सूचना दी। सूचना पर एजेंसी का कर्मचारी मौके पर पहुंचा और अग्निशमन यंत्र की मदद से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कमरे में रखा गृहस्थी का सामान जल गया। गनीमत रही की समय रहते सिलेंडर में लगी आग को बुझा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Published on:
12 Mar 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
