20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले बोले 15 महीने, फिर बोले 15 साल चलेगी कांग्रेस सरकार

कमलनाथ संदेश यात्रा के प्रथम चरण का रविवार को दतिया में हुआ समापन  

2 min read
Google source verification
पहले बोले 15 महीने, फिर बोले 15 साल चलेगी कांग्रेस सरकार

पहले बोले 15 महीने, फिर बोले 15 साल चलेगी कांग्रेस सरकार

पहले बोले 15 महीने, फिर बोले 15 साल चलेगी कांग्रेस सरकार
दतिया। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव द्वारा भोपाल से शुरू की गई कमलनाथ संदेश यात्रा के प्रथम चरण का रविवार को दतिया में समापन हुआ। समापन अवसर पर किला चौक पर आमसभा का आयोजन हुआ। आमसभा को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस की गुटबाजी भी दिखी।

कमलनाथ संदेश यात्रा का शुभारंभ 15 जून को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने हरी झंडी दिखा कर किया था। यात्रा के संयोजक एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकारी दामोदर सिंह यादव के नेतृत्व में निकाली गई यह यात्रा 10 जिलों के 22 विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई रविवार को दतिया पहुंची। यात्रा मार्ग में 50 से अधिक आमसभाओं का आयोजन हुआ। यात्रा के प्रथम चरण का किला चौक पर आमसभा के साथ समापन हुआ। दामोदर बोले 15 महीने चलेगी सरकार

किला चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यात्रा संयोजक दामोदर सिंह अति उत्साह में कह गए प्रदेश में इस बार कमलनाथ के नेतृत्व में हर साल में सरकार बनने जा रही है जो 15 महीने चलेगी। हालांकि बाद में उन्होने बात को संभाला और कहा कि 15 महीने सरकार पूरे 15 साल चलेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में 180 से 200 सीटें आएंगी। सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि आज खेत में किसान और रोजगार के लिए नौजवान परेशान है अब सिंधिया के उसूल कहां गए। दामोदर ने सवाल उठाया कि कांग्रेस की सरकार में सिंधिया के कौन से उसूलों पर आंच आ रही थी। उन्होने गृहमंत्री को भी कठघरे में खड़ा किया। पूर्व सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि दतिया में व्याप्त भय और आतंक का अंत कांग्र्रेस करेगी। आमसभा को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव, मध्यप्रदेश के सह प्रभारी शिव भाटिया आदि ने भी संबोधित किया।

शक्ति प्रदर्शन किया

गुटबाजी आमसभा से पूर्व शहर में रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गुटबाजी भी दिखी। स्थानीय नेताओं में सिर्फ पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ही आमसभा में पहुंचे। जिलाध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर भी आमसभा के दौरान मंचासीन रहे। लेकिन पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया एवं सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने कार्यक्रम से दूरी बनाई।