20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच अंतरराज्यीय बदमाश पकड़े, दस साल पुरानी डकैती का खुलासा

01 लाख 20 हजार रुपए के इनामी हैं पकड़े गए आरोपी, बस लूटने की योजना बना रहे थे  

2 min read
Google source verification
पांच अंतरराज्यीय बदमाश पकड़े, दस साल पुरानी डकैती का खुलासा

पांच अंतरराज्यीय बदमाश पकड़े, दस साल पुरानी डकैती का खुलासा

पांच अंतरराज्यीय बदमाश पकड़े, दस साल पुरानी डकैती का खुलासा
दतिया। पुलिस ने पांच अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश में एक लाख 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी दतिया में वीडियो कोच बस लूटने की योजना बना रहे थे। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों को जंगल से मय हथियारों के दबोच लिया। आरोपियों ने डॉ गुलशन के यहां हुई डकैती की योजना की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। इस डकैती में से पुलिस ने कुछ माल भी बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि हड़ापहाड़ के पास जंगल में चार - पांच बदमाश छिपे थे। बदमाशों के पास हथियार हैं और वह हाइवे से निकलने वाली किसी वीडियोकोच बस को रोक कर उसे लूटने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर दो पुलिस टीमें बनाई गईं। एक टीम का नेतृत्व कोतवाली में पदस्थ एसआई सुभाष शर्मा ने किया। शर्मा के नेतृत्व में बनी टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की ओर उन्हें पकड़ लिया।

यह पांच आरोपी पकड़ेपुलिस ने

डकैती की योजना बनाते हुए आकाश उर्फ छोटू पुत्र जगदीश अहिरवार निवासी रौनीजा जिला झांसी हाल लाला का ताल दतिया, अख्तर लाक्षाकार निवासी मैनपुरी उत्तरप्रदेश, मोनू पाल निवासी ग्राम सुजेड़ थाना सुजेड़, उमेश उर्फ छोटू परिहार निवासी लहार गिर्द थाना प्रेमनगर झांसी, अजय कुशवाह निवासी भट्टा गांव थाना सदर बाजार झांसी को गिरफ्तार किया गया है।

यह हथियार बरामद हुए

आरोपी आकाश से 315 बोर कट्टा व तीन जिंदा राउंड, अख्तर से एक 315 बोर कट्टा व तीन जिंदा राउंड, मोनू से एक लुहांगी, उमेश उर्फ छोटू परिहार से एक 315 बोर कट्टा और तीन जिंदा राउंड तथा अजय कुशवाह से बका बरामद किया गया है।

पुरानी डकैती का खुलासा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में वर्ष 2022 में ठंडी सडक़ निवासी डॉ गुलशन शर्मा के यहां डकैती की वारदात तथा कुछ दिन पहले थाना बड़ौनी में ऑटो में सवार महिला से हार छीनने की वारदात को स्वीकार किया है। डॉ गुलशन के यहां डकैती की वारदात को आकाश अहिरवार, अख्तर एवं छोटू ने अंजाम दिया था। इस डकैती में लूटे गए माल में से आकाश से 01 सोने की अंगूठी एवं पांच सौ रुपए, अख्तर से एक चांदी का सिक्का एवं 700 रुपए, आरोपी छोटू से 01 चांदी का सिक्का एवं दो सौ रुपए जब्त हुए हैं। आरोपियों के फरारी के दौरान झांसी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संपत्ति संबंधी घटनाओं की प्रारंभिक पुष्टि हुई है। आरोपियों ने बताया कि उनकी योजना शहर के अन्य प्रतिष्ठित व्यापारियों के यहां भी डकैती की योजना बनाने की थी।

01 लाख 20 हजार के इनामी हैं आरोपी

पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश में कुल 01 लाख 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। अख्तर पर मैनपुरी कोतवाली में 30 हजार का इनामी है और उमेश उर्फ छोटू निवासी लहार गिर्द पर झांसी में 30 हजार रुपए का इनाम है।

भाई पर है एक लाख का इनाम

उल्लेखनीय है कि डकैती की योजना बनाते पकड़ा गया बदमाश आकाश अहिरवार का भाई सूरज अहिरवार उत्तरप्रदेश की ओर से एक लाख रुपए एवं मध्यप्रदेश में 15 हजार का इनामी है।

सायबर सेल ने निभाई मुख्य भूमिका

आरोपियों को पकड़वाने में सायबर सेल प्रभारी शशांक शुक्ला, आरक्षक अनिल के अलावा टी आई कोतवाली विजय सिंह तोमर, एस आई सुभाष शर्मा, प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन, शिव गोविंद चौबे, आरक्षक गजेंद,्र हेमंत, चंद्रशेखर आदि की प्रमुख भूमिका रही।