
क्रिकेट के प्रति महिलाओं को जागरुक करें : चयनकर्ता संध्या अग्रवाल
दतिया। ग्रामीण क्षेत्र में छुपी महिला क्रिकेट खेल प्रतिभाओं को तराशने और आगे लाने के लिए आप जैसी संस्थाओं को भी सहयोग करना होगा। दतिया जैसे छोटे शहर में महिला क्रिकेट के प्रति इतनी जागरूकता हर्ष का विषय है। बेटियों की प्रतिभाओं को तराशने में भारतीय क्रिकेट बोर्ड और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है और उनके लिए विशेष रूप से कई शिविर और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
हम सभी को ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने में सहयोग करना है। उक्त विचार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एवं चयनकर्ता संध्या अग्रवाल ने राजघाट कॉलोनी स्थित स्कूल में बेटी क्लब दतिया द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही क्लब की अध्यक्ष आकांक्षा रावत ने अग्रवाल का बेटी सरंक्षण सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि बेटी क्लब का प्रयास है कि हमारी बेटियां भी आगे बढ़े और खेल में दतिया जिले का नाम पूरे भारत में रोशन करें।
विदित है कि गत दिवस अग्रवाल अल्प प्रवास पर दतिया पहुंची और सर्वप्रथम पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात् कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव, आशीष पबिया, क्लब के संयोजक संजय रावत, सुनील सिंह कुशवाहा, रिषिका सेन, अशोक श्रीवास्तव, पल्लवी दुबे आदि उपस्थित रहे।
पानी के लिए किया भूमिपूजन
ग्राम रमगड़ा में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप अग्रवाल ने रमगड़ा पहुंचकर एक लाख की लागत से लगने वाले हैण्डपंप का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य चहुमुखी विकास रहा है। जिसे उन्होंने साकार रूप देकर विकास की अनवरत धारा प्रवाहित करने का कार्य किया। विकास को गांव-गांव गली-गली पहुंचाने का कार्य किया
Published on:
20 May 2018 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
