
दतिया में दोस्तों ने युवक को पत्थरों से कुचला, भांडेर में गोली मारी
दतिया में दोस्तों ने युवक को पत्थरों से कुचला, भांडेर में गोली मारी
दतिया/भांडेर। रविवार को जिले में हत्या की दो घटनाएं हुईं। पहली घटना दतिया में राजघाट तिराहा पर हुई। यहां सुबह दो युवकों ने शराब पीने के दौरान अपने ही साथी की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। शाम को भांडेर में लहार रोड पर पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। दोनों ही मामलों में आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
चिरई टोर माता मंदिर के पास रहने वाला नरेश पुत्र खुशीराम पाल टमटम(ई रिक्शा)चलाता था। सुबह वह रिक्शे को चार्ज पर लगा कर करीब सात बजे मोटर साइकिल से राजघाट तिराहा पर रहने वाले मदन यादव के घर के लिए निकला। नरेश को मदन से पैसे लेने थे। मदन से नरेश ने कोई गाड़ी ली थी जिसे वापस कर दिया था। गाड़ी वापस करने के बदले में मदन उसे किश्तों में पैसे दे रहा था। नरेश जब मोटर साइकिल से घर से निकला तो उसके पीछे उसका पिता भी आ गया। नरेश जब राजघाट कालोनी रोड पर भगवानदास के मकान के पास पहुंचा तो कुछ लोग वहां बैठकर शराब पी रहे थे। उक्त लोग नरेश के परिचित होने की बजह से वह भी वहां रुक गया और शराब पीने लगा। शराब पीने के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ तो जितेंद्र पाल उर्फ छत्री पुत्र गुलाब पाल निवासी दवाखाना राजघाट तिराहा और ठाकुरदास कुशवाह पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल कुशवाह निवासी राजघाट तिराहा ने उसे पहले सरियों से पीटा और बाद में पत्थर पटक कर उसे मार डाला। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने जितेंद्र पाल एवं ठाकुरदास कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
परिवार में अकेला था मृतक
मृतक नरेश पाल अपने परिवार में अकेला था और अपने वृद्ध माता - पिता का सहारा था। नरेश की पत्नी कुछ समय पहले घर से नगदी व जेवरात लेकर उसे छोड़ कर जा चुकी है। मृतक की एक साल की बेटी भी है और नरेश व दादा - दादी के साथ ही रहती है। नरेश की हत्या से जहां वृद्ध माता - पिता का सहारा छिन गया है वहीं बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है।
भांडेर में युवक की गोली मारी, मौत
भांडेर। परिवार के बीच चल रही पुरानी रंजिश के चलते भांडेर में लहार रोड पर रविवार की शाम तीन लोगों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। भांडेर के ग्राम पथर्रा नारायण निवासी आशिक पुत्र प्रमोद यादव की परिवार में पुरानी रंजिश चली आ रही है। रविवार को शाम करीब चार बजे आशिक भांडेर में लहार रोड पर एक नाई की दुकान के बाहर बैठ कर सिगरेट पी आ रहा था। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए और उस पर गोली चलाई। गोली आशिक के सीने में लगी। घायल आशिक को लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में अभय यादव निवासी पथर्रा नारायण तथा देवू एवं अभिषेक यादव निवासीगण अजीतपुरा के नाम सामने आए हैं। आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और उनकी तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था।
Published on:
10 Jul 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
