20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी एंबुलेंस खड़ी रही, मरीज को निजी से भेजा

उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था,डॉक्टर को नोटिस थमाया  

2 min read
Google source verification
Government ambulance is standing, sent patient to private, news in hindi, mp news, datia news

सरकारी एंबुलेंस खड़ी रही, मरीज को निजी से भेजा

दतिया. जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम नौनेर में रविवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने युवक को वार्ड में भर्ती किए बगैर ही बाहर की प्राथमिक उपचार देकर प्रायवेट एम्बुलेंस से झांसी रैफर कर दिया। सहायक अधीक्षक मेडिकल कॉलेज ने कहा, संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा कि सभी सुविधाएं होने के बाद भी मरीज को प्रायवेट एम्बुलेंस से रैफर क्यों किया गया।

सात जून को हुई थी शादी, गोली लगने से घायल
जानकारी के अनुसार ग्राम नौनेर निवासी अंकुश पुत्र मातादीन अहिरवार (२२) निवासी नौनेर गोली लगने से घायल हो गया। अंकुश के हाथ में गोली लगी है। गोली कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार अंकुश की सात जून को शादी हुई है।

घर में अकेला था युवक, एंबुलेंस लेकर आई
रविवार को अंकुश का बड़ा भाई राघवेंद्र तथा मामा कैलाश उसकी पत्नी को ग्राम ढिल्ला थाना बरूआसागर उत्तरप्रदेश छोडऩे गए थे और पिता गांव में था। घटना के वक्त अंकुश घर में अकेला ही था। उसे गोली लगने की सूचना पर १०८ एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाई।

निजी एंबुलेंस से झांसी रेफर
जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे वार्ड में भर्ती किए जाने की बजाय बाहर उपचार किया और प्रायवेट एम्बुलेंस से झांसी के लिए रैफर कर दिया। इस संबंध में सहायक अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ अर्जुन सिंह ने कहा, वह फिलहाल बाहर हैं लेकिन पता कर संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा कि सभी सुविधाएं होने के बाद भी मरीज को प्रायवेट एम्बुलेंस से रैफर क्यों किया गया।घटना के वक्त अंकुश घर में अकेला ही था। उसे गोली लगने की सूचना पर १०८ एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाई।