
गुजरात की कंपनी बनाएगी सेंवढ़ा का पुल, शासन व कंपनी में हुआ अनुबंध
गुजरात की कंपनी बनाएगी सेंवढ़ा का पुल, शासन व कंपनी में हुआ अनुबंध
दतिया। करीब दो साल पहले बाढ़ में बह चुके सिंध नदी पर बने पुल के निर्माण जल्द शुरू होगा। पुल निर्माण के लिए टैंडर जारी होने के बाद निर्माण एजेंसी व शासन के बीच एग्रीमेंट भी हो चुका है। पुल का निर्माण गुजरात की मंगलम बिल्डकॉन कंपनी करेगी। पुल का निर्माण 32.59 करोड़ की लागत से होगा।
विगत 03 अगस्त 2023 को सिंध नदी में आई बाढ़ के दौरान सनकुआ पर बना बढ़ा पुल बह गया था। बाढ़ में पुल बह जाने के बाद अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। सरकार ने पुल निर्माण की प्रक्रिया और टैंडर में ही करीब दो साल निकाल दिए हैं। इससे लोगों में आक्रोश है। पुल बह जाने का असर सेंवढ़ा के व्यापार भी पड़ा है। इसको लेकर व्यापारी सहित आमजन कई बार प्रदर्शन कर आवेदन दे चुके हैं। कुछ माह पहले सेंवढ़ा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी। सिंध नदी का बड़ा पुल बह जाने के बाद लोगों के लिए रियासतकाल के समय का बना छोटा पुल ही आवागमन का प्रमुख साधन है। यह पुल संकरा होने की बजह से इस पर से निकलना जोखिम भरा रहता है।
बरसात में बंद हो जाता है आवागमन
बरसात के दिनों में सिंध नदी के उफान पर आ जाने की बजह से छोटा पुल डूब में आ जाता है। पुल डूब में आ जाने के बाद इस पर से आवागमन बंद हो जाता है। इसके अलावा पुल संकरा होने की बजह से 23 माह में इस पुल की बजह से करीब एक दर्जन हादसे हो चुके हैं। छोटे पुल की लंबाई 350 मीटर और चौड़ाई करीब 3.5 मीटर है। पुल की ऊंचाई करीब 15 फीट है। दो साल से काट रहे चक्कर छोटा पुल डूब में आने के बाद सेंवढ़ा ेका भिंड जिले के पोरसा, मेहगांव, मौ, ग्वालियर और यूपी के इटावा से सीधा संपर्क खत्म हो जाता है। बारिश के सीजन में लोगों को दो साल से 60 किलोमीटर चक्कर काटने के बाद लहार होते भिंड जिले के अन्य कस्बों तथा इटावा उत्तरप्रदेश जाना पड़ रहा है।
सीएम करेंगे पुल का शिलान्यास
पुल का शिलान्यास इस माह हो सकता है। पुल का शिलान्यास शिवराज सिंह चौहान करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
पुल निर्माण के लिए कंपनी और शासन के बीच अनुबंध होने की जानकारी मिली है। लेकिन पुल निर्माण में लगातार देरी कर सेंवढ़ा क्षेत्र की जनता की अनदेखी की जा रही है। अगर सरकार समय पर पुल निर्माण शुरू कराती तो इस समय उसका लोकार्पण होता। पुल निर्माण में देरी से अभी लोगों को कम से कम दो साल और परेशानी होगी
घनश्याम सिंह विधायक सेंवढ़ा
Published on:
09 Jul 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
