19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे गुप्ता का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर की जा रही भूख हड़ताल  

less than 1 minute read
Google source verification
तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे गुप्ता का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे गुप्ता का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे गुप्ता का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

इंदरगढ़। नगर की जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नगर के शीतला माता मंदिर परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता वैद्य रामकुमार गुप्ता के द्वारा भूख हड़ताल की जा रही है। भूख हड़ताल के तीसरे दिन गुरूवार को गुप्ता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

बतादें कि नगर के शीतला बाजार में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए बाइपास रोड का निर्माण कराए जाने जिससे जाम की समस्या से नगर वासियों को निजात मिल सके। वहीं नगर के सेंवढ़ा रोड, दतिया रोड, भाण्डेर रोड, ग्वालियर रोड एवं मेन बाजार में डिवाइडर का निर्माण कराया जाए। दतिया रोड पर स्थित सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए जो भूमि पूजन के 6 माह से अधिक समय हो जाने के बाद भी शुरू नहीं हुआ। नगर के शीतला गंज में मेले की जमीन से अतिक्रमण हटाकर मां शीतला माता का मेला लगवाया जाए समेत अन्य मांगो को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गुप्ता के द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है। आमरण अनशन का गुरूवार को तीसरा दिन है लेकिन गुप्ता के समक्ष अभी तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। जिला प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं लेने पर गुप्ता ने 4 मार्च को बाजार बंद व चक्काजाम की चेतावनी दी है। धरना स्थल पर पहुंचकर डॉ. रवि गुप्ता ने आमरण अनशन पर तीन दिनों से बैठे गुप्ता का स्वास्थ्य परीक्षण किया।