
गली - मुहल्लों में होलिका दहन किया
दतिया. पांच दिवसीय रंगोत्सव की शुरूआत सोमवार को होलिका दहन के साथ हो गई। होलिका दहन के साथ शहर में आगामी पांच दिनों तक होली महोत्सव की धूम रहेगी। इस दौरान लोग मतभेद भुलाकर एक दूसरे को रंग - गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे।
पांच दिवसीय रंगोत्सव पर्व के तहत शहर सहित जिले में देर शाम गली - मुहल्लों में होलिका दहन किया गया।दतिया शहर में होली पुरा स्थित अन्य गली- मुहल्लों में शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। इससे पूर्व लोगों ने विधि- विधान के साथ होली का पूजन किया।
होली की धूम रंगपंचमी तक रहेगी
मंगलवार एवं बुधवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया जाएगा। होली की धूम रंगपंचमी तक रहेगी। रंगपंचमी पर उनाव मेंभव्य आयोजन होगा। होली को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल है। होली की पूर्वसंध्या पर बाजार में सजी रंग, गुलाल एवं पिचकारियों की दुकानों पर बच्चों सहित अन्य ग्राहकों की काफी भीड़ रही।
Published on:
09 Mar 2020 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
