
प्रतिभाओं का किया सम्मान, आज निकलेगा चल समारोह
प्रतिभाओं का किया सम्मान, आज निकलेगा चल समारोह
दतिया। गहोई समाज द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गुरूवार को शहर में समाज बंधुओं द्वारा भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। प्रतिभा सम्मान का आयोजन गहोई वाटिका में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ आर बी कुरेले, प्रोफेसर आर पी नीखरा, डॉ आर पी नीखरा, सौरभ गुप्ता, राजेश मोर मंचासीन रहे। स्वागत भाषण मंत्री सुमित रावत ने दिया। इस मौके पर गुर्दादान करने के लिए मीना नाहर के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों माधव गुप्ता, मानय गुप्ता, अर्जुन गुगौरिया, राजा नाहर, वरुण गुप्ता, परिधि गुप्ता, चैतन्य राजेश गुर्गया, रजत चउदा, राशि गुप्ता, आशी बरसैंयां, भक्षी गुप्ता, स्पर्श गुप्ता के अलावा कक्षा पांचवी से लेकर स्नाकोत्तर परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
आज निकलेगा चल समारोह
मैथिलीशरण गुप्त जंयती के उपलक्ष्य में गुरूवार को गहोई समाज द्वारा भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह दोपहर तीन बजे गहोई वाटिका से शुरू होगा और वापस गहोई वाटिका पहुंच कर संपन्न होगा। चल समारोह के समापन के पश्चात समाज बंधुओं के सहभोज का आयोजन होगा।
Published on:
03 Aug 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
