
खेत से रेत नहीं उठाने दी तो युवक को मार कर पेड़ पर टांगा
खेत से रेत नहीं उठाने दी तो युवक को मार कर पेड़ पर टांगा
दतिया। एक भाजपा नेता व उसके नजदीकी पर युवक की हत्या करने का आरोप लग रहा है। मृतक का शव खेत के पास पेड़ पर लटका मिला। परिवार का आरोप है कि खेत में पड़ी रेत उठाने से रोकने पर भाजपा नेता व साथियों ने हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया। मामला गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमाहा का है।
शुक्रवार को मृतक के परिजन शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे में बताया। कार्रवाई के आश्वासन के बाद पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।भांडेर तहसील के गोंदन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमाहा निवासी नंदराम पुत्र पत्तू कडेरे ने बताया कि गांव में नहर के पास उसकी निजी स्वामित्व की भूमि है। उक्त भूमि में रेत भरी हुई है। चार दिन पहले चार दिन पहले जीतू दांगी, जसवंत सरपंच, अरविंद, मोहर सिंह, अन्नू जाट रिछौरा, राकेश सेमाहा जेसीबी से रेत उठा कर ले गए थे तब उसने किसी को नहीं रोका। आठ जून को रात नौ - दस बजे उक्त सभी लोग बिना बताए खेत से रेत भर रहे थे। इसी दौरान छोटा भाई बल्ली कडेरे बिना बताए घर से खेत पर पहुंच गया। बल्ली ने रेत उठाने से रोका तो सभी ने अवैध हथियारों से मारपीट की। जानकारी मिलने वह व परिवार के लोग मौके पर पहुंंचे तो जीतू दांगी ने फायर किए। इससे वह जान बचा कर भागे। बाद में बल्ली का शव पेड़ पर लटका मिला। मृतक के भाई नंदराम का आरोप है कि उक्त लोगों ने बल्लू को मार कर पेड़ पर टांगा है।
पुलिस आरोपियों से मिली है
नंदराम व उसके परिजन शुक्रवार को मृतक बल्लू का शव लेकर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक से मिलने आए। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात न होने पर उन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए नंदराम ने आरोप लगाया कि उक्त लोग उसके भाई के शव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उठा ले गए। नंदराम का आरोप है कि उसने घटना की जानकारी भी डायल 100 को दी लेकिन पुलिस एक घंटे बाद पहुंची। थाने में पुलिस वालों ने उससे कोरे कोरे कागज पर साइन करा लिए हैं। नंदराम के अनुसार पुलिस उनकी नहीं सून रही है।
भाजपा के जिला मंत्री पर आरोप
नंदराम ने जिन लोगों में आरोप लगाया है कि उनमें जीतू दांगी निवासी तैंड़ोत भाजपा में जिला मंत्री है। इसके अलावा वह भांडेर विधायक रक्षा संतराम सिरोनिया के बेहद नजदीकी हैं।
चार थानों की पुलिस रही मौजूद
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मृतक का शव उठा ले जाने के मामले में एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोप गलत है। मृतक का एक भाई शव के साथ भांडेर आ गया था और एक भाई दतिया रुक गया था। उन्होने बताया कि गांव में भांडेर, गोंदन, पंडोखर एवं उनाव थाना पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक के भाई ने आवेदन दिया है और कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर सुबह छह बजे ही गोंदन थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे। एसडीओपी भांडेर में गांव में कैंप किए हुए हैं। फरियादी के बताए अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी
कमल मौर्य एडिशनल एसपी
Published on:
10 Jun 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
