28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नपा की पहली बैठक में पेयजल सप्लाई की योजना को मिली मंजूरी

44 करोड़ रुपए की अमृत 2.0 योजना की डीपीआर तैयार जल्द शुरू हो सकता है कार्य    

2 min read
Google source verification
नपा की पहली बैठक में पेयजल सप्लाई की योजना को मिली मंजूरी

नपा की पहली बैठक में पेयजल सप्लाई की योजना को मिली मंजूरी

दतिया. शहर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भरपूर और प्रतिदिन पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना तैयार हो गई है। नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में अमृत 2.0 नाम की इस योजना को मंजूरी भी मिल गई। मौजूद सभी पार्षदों ने लिखित सहमति देकर इस को हरी झंडी दे दी। अब यह कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति में जाएगी और फिर प्रदेश शासन को।

अमृत 2.0 योजना के तहत 44 करोड़ रुपए लागत की योजना पूर्व में ही तैयार की जा चुकी है। इसमें नगर वासियों को भरपूर और प्रतिदिन पानी देने का प्लान है। शहर के जो हिस्से शुद्ध व पर्याप्त पानी की सप्लाई से छूटे हुए हैं। उन्हें भी पेयजल मिलेगा। योजना का मसौदा सोमवार को नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में पेश किया गया। नगर पालिका सीएमओ अनिकल कुमार दुबे ने जैसे ही प्रस्ताव रखा कि मौजूद सभी पार्षदों ने उसे पहले तो ध्वनिमत से औ बाद में लिखित सहमति देकर उसे मंजूरी दे दी। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शांति ढेंगुला ने की।विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद भाजपा केे वरिष्ठ नेता प्रशांत ढेंगुला मौजूद रहे। उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से बताया। नपा के एई देवेन्द्र कौल ने भी भी पेयजल की इस योजना के बारे में कहा कि जो इलाके छूटे हुए हैं। उनमें पानी भरपूर पहुंचेगा।

अब जाएगी कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति में

सोमवार को नगरपालिका की पहली बैठक में यूं तो नपा उपाध्यक्ष रजनी सक्सेना तो मौजूद रही ही। हालांकि 20 महिला पार्षदों में से खुद तो नौ पार्षद ही मौौजूद रहीं। बाकी के प्रतिनिधि देखे गए। मंगलवार को यह मसौदा कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति में पेश किया जाएगा। इसके बाद यह शासन की ओर भेज दिया जाएगा यहां से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर होंगे और फिर काम शुरू हो जाएगा।