26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री के जिले में चोरियों का तांता आरोपी पकड़ रहे पर माल बरामद नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री दिव्या सिंह ने गृहमंत्री पर साधा निशाना  

2 min read
Google source verification
गृहमंत्री के जिले में चोरियों का तांता आरोपी पकड़ रहे पर माल बरामद नहीं

गृहमंत्री के जिले में चोरियों का तांता आरोपी पकड़ रहे पर माल बरामद नहीं

गृहमंत्री के जिले में चोरियों का तांता आरोपी पकड़ रहे पर माल बरामद नहीं

दतिया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने गहोई वाटिका में कहा कि गृहमंत्री के जिले में चोरियों का तांता लगा हुआ है। चोर पकड़े जा रहे हैं लेकिन माल बरामद नहीं हो रहा। इस दौरान उन्होंने कई अन्य आरोप लगाए। संवाद कार्यक्रम को पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार की देर रात दतिया पहुंचे। शुक्रवार की सुबह पीतांबरा पीठ दर्शन करने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे ।यहां से गहोई वाटिका में कांग्रेस द्वारा आयोजित संवाद में हिस्सा लिया। सिंह ने गृहमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिले में चोरियां खूब हो रही हैं लेकिन माल बरामद नहीं हो रहा। उन्होंने कानून व्यवस्था को फेल बताते हुए कहा कि अपराध बढ़ रहे हैं। गृहमंत्री के क्षेत्र में इस तरह की वारदातें होना सरकार की असफलता सिद्ध करती है। पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष फूल सिंह बरैया ने कहा कि जिले के कलेक्टर और एसपी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के इशारे पर काम करते हैं ।उन्होंने कलेक्टर एसपी को गृहमंत्री का महींदार भी कह डाला ।उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वे अभी सुधर जाएं अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो उन्हें सबक सिखा देंगे। इससे पूर्व पंचशील नगर के पास युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रामू गुर्जर ने फूल मालाओं से स्वागत किया।कांग्रेस के जिला जिला प्रवक्ता जितेंद्र सिंह पठारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।इस दौरान वाटिका में दिग्विजय सिंह ने मंडलम, सेक्टर खासतौर से दतिया विधानसभा के कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत के लिए सुझाव मांगे ।खास बात यह रही कि सिंह मंच पर कम ही बैठे बल्कि पीछे बैठे रहे। मंच पर महिलाओं को बैठाया। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राम किंकर सिंह गुर्जर समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।