23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री के जिले में चोरियों का तांता, माल बरामद नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने साधा गृहमंत्री पर निशाना Inflow of thefts in Home Minister's district, goods not recovered, news in hindi, mp news, datia news

less than 1 minute read
Google source verification
गृहमंत्री के जिले में चोरियों का तांता, माल बरामद नहीं

गृहमंत्री के जिले में चोरियों का तांता, माल बरामद नहीं

दतिया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा। गहोई वाटिका में कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के जिले में चोरियों का तांता लगा हुआ है। चोर पकड़े जा रहे हैं लेकिन माल बरामद नहीं हो रहा। संवाद कार्यक्रम को पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
सिंह गुरुवार की देर रात दतिया पहुंचे। शुक्रवार की सुबह पीतांबरा पीठ दर्शन करने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे ।यहां से गहोई वाटिका में कांग्रेस द्वारा आयोजित संवाद में हिस्सा लिया। सिंह ने गृहमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिले में चोरियां खूब हो रही हैं लेकिन माल बरामद नहीं हो रहा। उन्होंने कानून व्यवस्था को फेल बताते हुए कहा कि अपराध बढ़ रहे हैं। गृहमंत्री के क्षेत्र में इस तरह की वारदातें होना सरकार की असफलता सिद्ध करती है। पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष फूल ङ्क्षसह बरैया ने कहा कि जिले के कलेक्टर और एसपी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के इशारे पर काम करते हैं ।
उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वे अभी सुधर जाएं अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो उन्हें सबक सिखा देंगे। इससे पूर्व पंचशील नगर के पास युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रामू गुर्जर ने स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के जिला जिला प्रवक्ता जितेंद्र सिंह पठारी, विधायक घनश्याम सिंह,पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ,पूर्व मंत्री केसरी चौधरी, ग्वालियर से अशोक सिंह ,गुड्डी जाटव,मौजूद रहे।

मंच पर महिलाएं, सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठे

खास बात यह रही कि सिंह मंच पर कम ही बैठे बल्कि पीछे बैठे रहे। मंच पर महिलाओं को बैठाया। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राम सिंह गुर्जर समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।