18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद भगत सिंह के इतिहास को पढ़कर लेनी चाहिए प्रेरणा

आम आदमी पार्टी ने मनाया शहीद दिवस  

less than 1 minute read
Google source verification
शहीद भगत सिंह के इतिहास को पढ़कर लेनी चाहिए प्रेरणा

शहीद भगत सिंह के इतिहास को पढ़कर लेनी चाहिए प्रेरणा

शहीद भगत सिंह के इतिहास को पढ़कर लेनी चाहिए प्रेरणा
इंदरगढ़। आम आदमी पार्टी के द्वारा भारत के महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के शहीद दिवस को लेकर नगर के गहोई धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ने अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आप के कार्यकर्ता भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह के इतिहास को पढ़कर प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज भगत सिंह के विचारों पर चल रहा है। व्यवस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता क्रांतिकारी की तरह कार्य करके क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन दीपक भार्गव ने एवं आभार लोकेन्द्र सिंह रावत ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात् पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इंदरगढ़ स्थित ग्वालियर चौराहा का नाम शहीद भगत सिंह चौराहा रखे जाने एवं इंदरगढ़ में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग को लेकर तहसीलदार प्रकाश परिहार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुकेश कपूर, अखिल श्रीवास्तव, लोकेन्द्र सिंह रावत, दीपक भार्गव, जेपी कुशवाहा, घनश्याम वर्मा, राघवेन्द्र पुरी आदि उपस्थित रहे।