21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग के माध्यम से शरीर को रखें स्वस्थ

एकात्म अभियान के तहत ध्यान योग शिविर आयोजित  

2 min read
Google source verification
योग के माध्यम से शरीर को रखें स्वस्थ

योग के माध्यम से शरीर को रखें स्वस्थ

योग के माध्यम से शरीर को रखें स्वस्थ
दतिया। आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, मन को एकाग्र करने तथा सभी स्वस्थ रहे के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति के लिए हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान एकात्म अभियान के तहत स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व प्रस्फुटन समिति सेमई के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सेंमई में ध्यान योग शिविर का आयोजन राधारानी मंदिर परिसर में किया गया।

जन अभियान परिषद मप्र व हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार आयोजित शिविर में मुख्य प्रशिक्षक हार्टफुलनेस डॉ. पारिजात त्रिपाठी, स्वदेश संस्था के संचालक रामजीशरण राय, योग प्रशिक्षक बृजेश वर्मा, सेक्टर सह प्रभारी बृजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार शाक्य, बलवीर पांचाल ने विभिन्न गतिविधियों व प्रक्रियाओं को प्रस्तुत करते हुए अभियान के उद्देश्यों के प्रति ग्रामीण महिला व पुरूषों को अभ्यास कराया। साथ ही योग दिवस 2023 के पंजीयन की जानकारी दी। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावना वर्मा ने उपस्थित समुदाय से ध्यान व योग करने की अपील की। सरपंच धर्मेन्द्र सिंह दांगी, सचिव वीरसिंह दांगी, पटवारी विवेक शर्मा, अरविंद दांगी, आरबी चौरसिया, केशव दांगी, केशवदास पांचाल आदि ने अभ्यास के उपरांत अपने अनुभव सांझा किए। शिविर का संचालन पीयूष राय ने किया।

ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 20 से

जिला एसोसिएशन के सचिव संतोष लिटौरिया बताया कि प्रशिक्षण के लिए जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह से मार्गदर्शन प्राप्त कर ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। उक्त शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी की आयु 8 से 18 वर्ष निर्धारित की गई है। खिलाड़ी विधिवत आवेदन के साथ दो फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र, अंकसूची, आधार कार्ड, समग्र आईडी की छायाप्रति संलग्न करें। खिलाड़ी को सफेद लोवर, टी-शर्ट, स्पोर्टस शूज में प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक एवं शाम को शाम 5 से 7 बजे तक उपस्थित होना होगा। क्रिकेट प्रशिक्षण में विधिवत पंजीयन के लिए आवेदन बजरंग स्पोर्टस, बिहारी जी मार्ग दतिया से प्राप्त कर वहीं जमा किए जा रहे है। शिविर में सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं एसोसिएशन की आगामी प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया जाएगा।