20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खटीक समाज ने पूजा और आकाश को बांधा परिणय सूत्र में

सुबह बुहारा में हुए हादसे में पूजा के परिजनों की हुई थी दर्दनाक मौत  

less than 1 minute read
Google source verification
खटीक समाज ने पूजा और आकाश को बांधा परिणय सूत्र में

खटीक समाज ने पूजा और आकाश को बांधा परिणय सूत्र में

खटीक समाज ने पूजा और आकाश को बांधा परिणय सूत्र में
दतिया। बुधवार की सुबह बुहारा गांव के पास लोडिंग वाहन पलटने से 5 लोगों की मौत हुई। लोग पूजा की शादी में शामिल होने जाते वक्त हुए हादसे के बाद शाम को पूजा की शादी करा दी। यह काम किया है दतिया के खटीक समाज ने। वर व वधु पक्ष ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया ।

गौरतलब है कि बुहारा में लोडिंग वाहन पलटने से जतारा की ओर जा रहे लोगों में से 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हुई। इस घटना को कुछ हीघंटे गुजरे थे कि खटीक समाज के लोगों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिल्हेटी गांव निवासी पूजा के परिजनों से संपर्क किया। इधर जतारा में वधु का इंतजार कर रहे दूल्हा आकाश के परिजनों से संपर्क किया। दोनों से बात कर दूल्हा और उसके परिजनों को दतिया बुलाया ।असनई स्थित रामलला मंदिर पर हिंदू रीति रिवाज के तहत विवाह कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नहीं रोका जा सकता विवाह

जानकारी के मुताबिक लड़की या लड़के की शादी की कुछ रस्में पूरी हो गई हों। हल्दी -तेल चढ़ गया हो तो उसकी शादी रोकना ठीक नहीं माना जाता। इसी मान्यता के मुताबिक दतिया के खटीक समाज के लोगों ने मामले को नई दिशा दी। जहां दिनभर पूजा के परिजन अपनों की मौत के गम में रोते बिलखते रहे वहीं शाम को रामलला मंदिर पर पूजा और आकाश को मंडप के नीचे बैठाया व शादी कराई । फेरे पड़वाकर वरमाला कार्यक्रम कराया। विवाह के बाद वधू पक्ष ने खटीक समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया ।