
राजा की शाही ही बुर्राक उठाई, सिया समुदाय का अलम निकला
राजा की शाही ही बुर्राक उठाई, सिया समुदाय का अलम निकला
दतिया। शहर में मुस्लिम समुदाय के पर्व मोहर्रम पर आयोजित कार्यक्रमों में गुरूवार को सिया समुदाय का अलम निकाला गया। अलम में मातमी धुन के साथ सिया समुदाय के धर्म गुरू मजलिस पढ़कर जुलूस की नुमाइंदगी कर शहादत बयां कर रहे थे। सिया समुदाय का जुलूस बड़े हकीम साहब की हवेली से टाउनहॉल, पटवा चौराहा, किला चौक होता हुआ दारूगर की पुलिया से वापस बड़े हकीम साहब की हवेली पर पहुंचा। इसके बाद सायनी मोहल्ला से दतिया के राजसी परंपरा अनुसार शाही बुर्राक किलेदारों द्वारा उठाई गई जो प्रतिवर्ष किले के अंदर रखी जाती है।
इस दौरान युवाओं द्वारा अखाड़ों के साथ कलाबाजी का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मातमी धुन पर ढोल बजाए जा रहे थे। इस अवसर पर शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था तथा नगरपालिका द्वारा साफ - सफाई और पेयजल व्यवस्था की गई थी। दतिया मोहर्रम कमेटी के सभी सदस्य गण मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सलीम खान एवं प्रभारी राशिद खान के साथ जाहिद अली बल्ले, साबिर अली काजी, अमजद खान, राजू खान, एडवोकेट वहीद, अमजद खान,अनवर पत्रकार,अंसार खान,आरिफ खान आदि किला चौक पर सभी साथियों के साथ उपस्थित रहे।
आकर्षण होगा तिरंगे का आकार का ताजिया
मुस्लिम समाज द्वारा मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मोहर्रम के जुलूस में अखाड़ों के प्रदर्शन के साथ तिरंगे के रंग का ताजिया आकर्षण का केंद्र रहेगा। तिरंगे के रंग का ताजिया नजयाई में गोंड़ा मोहल्ला निवासी आशिक अली के पुत्र नौशाद, निजाम व समीर अली ने अपने निवास पर बनाया है। ताजिया समिति के सदस्य शाहरुख खान ने बताया कि प्रतिवर्ष हम सभी युवा वर्ग अलग - अलग स्वरूप में ताजिया तैयार करते हैं। इस बार ताजिए का मुख्य आकर्षण यह भी है कि ताजिए को राष्ट्रीय एकता के प्रतीक तिरंगा का स्वरूप दिया गया है। तिरंगे के रंग में बना यह ताजिया सांप्रदायिक सौहाद्र्र का भी संदेश देगा।
Published on:
28 Jul 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
