
पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा 14 अगस्त तक मध्यप्रदेश के दतिया जिले में चलेगी, यहां रोजाना दोपहर 1 से 4 बजे तक होगी, कथा सुनने के लिए देशभर से श्रद्धालु मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं, इस कारण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित दतिया आनेवाले सभी रूटों पर जमकर रश है। हैरानी की बात तो यह है कि यहां आने के बाद जिसको जहां जगह मिल रही है, वही बैठकर कथा सुन रहा हैै।
पत्नी व धर्म पत्नी में ये है अंतर
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान पत्नी और धर्म पत्नी में अंतर बताया, उन्होंने धर्म पत्नी की परिभाषा देते हुए कहा कि धर्मपत्नी वह होती है जो पति को धार्मिक कार्यों से जोड़ती है। कथा स्थल तक लाती है। जबकि पत्नी वह होती है जो पति को बाजार ले जाती है। शॉपिंग केवल शॉपिंग कराकर जरूरत से ज्यादा खर्च कराती है। उनके दृष्टांतों पर पांडाल तालियां से गूंज गया। करीब 3 घंटे की कथा के दौरान शिव जी की महिमा के बारे में बताया। उन्होंने कथा के दौरान कहा कि जब घर में पाप बढ़ता है तो पूजा-अर्चना खत्म हो जाती है। बुद्धि दूषित होने से काम बिगड़ने लगते हैं ।
दतिया में स्थानीय नई जेल परिसर में शिव पुराण कथा में विख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने कई दृष्टांत सुनाए। उन्होंने कहा भगवान शिव की महिमा अपार है। वैसे तो शिवजी बेलपत्र ,शमी पत्र, धतुरे जैसी पूजन सामग्री से प्रसन्न होते हैं लेकिन अगर कोई नहीं अर्पित कर पता और मंदिर के दरवाजे से प्रसन्न होकर ही निकल जाएं तो शिवजी खुश हो जाते हैं। उनकी कृपा बरसती है।
दतिया भांडेर रोड ने बुधवार की रात से शिव नगर का रूप धारण लिया। यहां कथा के साथ ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक, महारुद्र यज्ञ का आयोजन हो रहा है। आयोजन के संरक्षक गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा हैं। 14 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में दूर दूर से श्रद्धालु शिव पुराण की कथा सुनने आ रहे हैं। गुरुवार की सुबह जैसे ही रेलवे स्टेशन पर आगरा से आने वाली ट्रेन रुकी तो स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उतरे। रेलवे ने पर्याप्त इंतजाम कर रखे थे। मौके का मुआयना करने झांसी से रेल अपर रेलमंडल प्रबंधक आरडी मौर्य अधिकारियों के साथ पहुंच गए। यहां पहले से ही आरपीएफ चौकी प्रभारी नीरज महाजन मौजूद रहे। एडीआरएम अपने अधीनस्थों के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़े रहे। यही नहीं ग्वालियर से झांसी की ओर जाने वाली पंजाब मेल में भी काफी संख्या में श्रद्धालु उतरे उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
Updated on:
11 Aug 2023 02:28 pm
Published on:
11 Aug 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
