
आओ हम सब मिलकर दतिया को आगे बढ़ाएं:डॉ. मिश्रा
आओ हम सब मिलकर दतिया को आगे बढ़ाएं:डॉ. मिश्रा
दतिया। आओ हम सब मिलकर अपने दतिया को आगे बढ़ाएं और खेलों के मामले में दतिया को प्रदेश और देश में नंबर वन बनाएं। उक्त विचार युवा भाजपा नेता डॉ. सुकर्ण मिश्रा ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के बड़ौनी मंडल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल के माध्यम से दतिया के युवा प्रदेश में और देश में दतिया का नाम रोशन कर रहे है। आपके विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आपकी चिंता करते हुए आपके बड़ौनी मंडल में एक क्रिकेट ग्राउंड भी बनवाया है जिससे कि हमारे युवा क्रिकेट खेले और दतिया का नाम रोशन करें। भाजपा नेता डॉ. विवेक मिश्रा के मार्गदर्शन में बड़ौनी मंडल के युवाओं ने गोराघाट से लेकर स्टेडियम ग्राउण्ड रिछारी तक जगह-जगह आतिशबाजी और पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ. सुकर्ण मिश्रा का स्वागत किया। साथ ही बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गोराघाट से लेकर रिछारी क्रिकेट ग्राउण्ड तक बाइक रैली निकालकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, भाजपा जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, प्रवीण पाठक, वीरसिंह यादव, भरत राजोरिया, अंकित शर्मा, रिंकू बुंदेला आदि उपस्थित रहे।
Published on:
11 Feb 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
