8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर बार की तरह इस बार भी नेशनल लोक अदालत को बनाना है सफल:श्रीवास्तव

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ली अधिवक्ताओं की बैठक  

less than 1 minute read
Google source verification
हर बार की तरह इस बार भी नेशनल लोक अदालत को बनाना है सफल:श्रीवास्तव

हर बार की तरह इस बार भी नेशनल लोक अदालत को बनाना है सफल:श्रीवास्तव

हर बार की तरह इस बार भी नेशनल लोक अदालत को बनाना है सफल:श्रीवास्तव
दतिया। आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर सोमवार को जिला न्यायालय दतिया के सभाकक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर बार की तरह इस बार भी आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकारों के निराकरण किए जाने में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण में दोनो पक्षों की जीत होती है। लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों की अपील भी नहीं होती है। तथा कोर्ट फीस भी वापस हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि विवाद घृणा से नहीं प्रेम से खत्म होता है। इस अवसर पर जिला स्थापना दतिया के समस्त न्यायाधीशगण एवं जिला अदिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश सक्सेना, सचिव रामनरेश दांगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएन द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम शर्मा समेत अधिवक्तागण उपस्थित रहे।