15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग वाहन

सड़क पर गड्ढे में फंसकर पलटने से बचा ट्रेक्टर  

less than 1 minute read
Google source verification
अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग वाहन

अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग वाहन

अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग वाहन

इंदरगढ़। थाना इंदरगढ़ के भांडेर रोड पर सामान भरकर जा रहा लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में किसी को कोई चोटें नहीं आई। चालक भी सकुशल बच गया।

बतादें कि भाण्डेर रोड की इन दिनों बुरी हालत बनी हुई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे व कीचढ़ एवं पानी भरा हुआ है। बारिश के दौरान इस मार्ग से गुजरते वक्त आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे है। मंगलवार की दोपहर भी यही हुआ जब एक लोडिंग वाहन सामान लेकर अपने गंतव्य के लिए जा रहा था तभी अचानक से वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। वाहन पलटते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना में चालक सकुशल बच गया।

सड़क पर गड्ढे में फंसकर पलटने से बचा ट्रेक्टर
ट्रेक्टर चालक रमेश कुशवाहा मंगलवार की सुबह अपने खेत से वापस ट्रेक्टर लेकर घर की ओर जा रहा था तभी वार्ड क्रमांक 10 में सड़क पर भरे पानी की बजह से चालक को गड्ढा नहीं दिखा और ट्रेक्टर का पहिया गड्ढे में जाने से ट्रेक्टर फंस गया और पलटने से बच गया। गनीमत रही यह तो ट्रेक्टर था अगर कोई बाइक या स्कूटर होता तो वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो सकता था। नगर में व्याप्त जलभराव की समस्या के कारण नगरवासियों में आक्रोश है।