
नौका पर होगा मां दुर्गा का आगमन, भक्तों की पूरी होंगी मनोकामनाएं
नौका पर होगा मां दुर्गा का आगमन, भक्तों की पूरी होंगी मनोकामनाएं
दतिया। देवी आराधना के लिए विशेष नवरात्रि महोत्सव बूधवार से शुरू हो रहा है। नवरात्रि के साथ हिंदू पंचांग के अनुसार नववर्ष यानि नव संवत्सर की भी शुरूआत होगी। नवरात्रि इस बार नौ दिन की पड़ रही हैं। नौ दिन तक जिले में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। देवी मंदिरों पर पहुंचने वाली भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है।सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है।
चैत्र माह और शारदीय नवरात्रि को प्रमुख माना जाता है। चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है। इसी दिन नव संवत्सर(हिंदू नववर्ष)की भी शुरूआत होती है। इस बार चैत्र नवरात्रि बुधवार 22 मार्च 2023 से प्रारंभ हो रही हैं। नवरात्रि महोत्सव का समापन 30 मार्च गुरुवार में होगा। इस वर्ष मां दुर्गा जी का आगमन नौका पर होगा। शास्त्रों में मां के इस रूप को भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है। खास बात ये है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। इस समय में घटस्थापना आपके लिए बहुत ही लाभदायक और उन्नतिकारक सिद्ध होगा।
तीन सर्वार्थ सिद्धि योग व कई शुभ योग बनेंगे
पंडित शैलेंद्र मुडिय़ा के अनुसार नवरात्रि के दौरान तीन सर्वार्थ सिद्धि योग 23 मार्च, 27 मार्च एवं 30 मार्च को पड़ेंगे। इस दौरान अमृत सिद्धि योग भी लगेगा। इसके अलावा रवि योग 24 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को लगेगा और नवरत्रि के अंतिम दिन रामनवमी के दिन गुरु पुष्य योग भी रहेगा। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर माता का वाहन नाव होगा जो इस बात का संकेत है इस वर्ष खूब वर्षा होगी।
पीतांबरा पीठ के सामने पार्क नहीं होंगे वाहन
पीतांबरा पीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस बार मंदिर के सामने पार्किंग नहीं होने देगी। पीतांबरा पीठ पर सिर्फ उत्तर द्वार के अंदर बनी पार्किंग में श्रद्धालुओं के वाहन पार्क होंगे। पुलिस ने सेंवढ़ा, भांडेर तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सब्जी मंडी, उनाव तरफ से आने वाले वाहनों के लिए वेयर हाउस, ग्वालियर हाइवे से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए पुराना केंद्रीय विद्यालय राजघाट कालोनी तथा शिवपुरी, झांसी तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पुलिस लाइन मैदान में पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की है।
पुलिस अधीक्षक ने किया रतनगढ़ का दौरा
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को रतनगढ़ मंदिर का दौरा किया। उन्होने चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर रतनगढ़ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान एसडीओपी सेंवढ़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी, अनुभाग के समस्त थाना प्रभारी व रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला भी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ उन्होने निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात रहने वाला बल सतर्कता के साथ ड्यूटी करे, समस्त स्टाफरात्रि में आवश्यक संसाधन टार्च आदि रखे, वर्तमान में सिंध नदी पर पुल निर्माणधीन होने से श्रद्धालुओं को पुल के नीचे अस्थाई रास्ते से आवागमन न होने दिया जाए। पुलिस अधीक्षक ने स्टाफ को यह भी समझाइश दी कि नदी के कई हिस्सों में पानी का बहाव कम हो जाने से श्रद्धालुओ को नदी में प्रवेश करने से रोका जाए क्योंकि नदी में मगरमच्छ होने से श्रद्धालुओं को खतरा पैदा हो सकता है।
Published on:
22 Mar 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
