12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीतांबरा माई जयंती पर स्टेडियम में दिन होंगे माई के भजन

भजन गायक कन्हैया लाल मित्तल, हंसराज रघुवंशी व सचेता और परंपरा के नाम किए प्रस्तावित  

2 min read
Google source verification
पीतांबरा माई जयंती पर स्टेडियम में दिन होंगे माई के भजन

पीतांबरा माई जयंती पर स्टेडियम में दिन होंगे माई के भजन

पीतांबरा माई जयंती पर स्टेडियम में दिन होंगे माई के भजन
दतिया, पीतांबरा माई जयंती और दतिया गौरव दिवस मनाए जाने को लेकर पहली बैठक गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर हुई। प्रस्ताव रखा कि भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल, हंसराज, सचेता व परंपरा को बुलाया जाए। इस बार 24 और 25 अप्रैल को स्टेडियम परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे भजनों की प्रस्तुति होगी।

पिछले साल पीतांबरा माई जयंती व दतिया गौरव दिवस 4 मई को मनाया गया था। इस बार माई के प्राकट्य दिवस की तिथि 24 अप्रैल है। इसी दिन माई की जयंती और गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। तैयारियों को लेकर पहली बैठक राजघाट कॉलोनी स्थित डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला ने की। उन्होंने बताया कि इस बार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में होने वाले आयोजन में दो दिन माई के भजन होंगे।

11 समितियों को जिम्ददारियां

बैठक में पिछले साल की तरह इस बार पीतांबरा माई जयंती आयोजन समिति द्वारा गठित 11 समितियों ने जिम्मेदारियां संभाल ली हैं। बैठक में आयोजन समिति सदस्य बल्देव राज बल्लू ने रूपरेखा प्रस्तुत की। मीनाक्षी कटारे, नीलम उदैनियां व अन्य सदस्यों ने सुझाव रखे। बैठक का संचालन मनोज गोस्वामी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे।

35 होटल 20 गार्डन थे मुफ्त

पिछले बाद पीतांबरा माई की जयंती पर आगंतुकों को ठहरने की जो व्यवस्था की गई थी उसके मुताबिक शहर के 35 होटल व 20 मैरिज गार्डन और कई निजी कॉलेज श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त थे। मंडी प्रांगण में हुए भंडारे में दो लाख से ज्यादा लोगों ने प्रसाद पाया था। पीतांबरा माई की रथयात्रा में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था।इस बार आयोजन और बड़ा होने की संभावना है। लोगों में उत्साह भर गया है।