27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुएं में गिरने से व्यक्ति की मौत

पानी की मोटर चालू करने कुएं पर गया था व्यक्ति  

2 min read
Google source verification
कुएं में गिरने से व्यक्ति की मौत

कुएं में गिरने से व्यक्ति की मौत

कुएं में गिरने से व्यक्ति की मौत

दतिया। बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम सनाई निवासी व्यक्ति अपने खेत पर बने कुएं पर पानी की मोटर चालू करने के लिए गया था इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सनाई निवासी भरत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह रावत रविवार की शाम अपने धान वाले खेत पर था तभी उसे धान की फसल में पानी देना था तो वह अपने खेत पर बने कुएं पर मोटर चालू करने के लिए गया। उसी वक्त भरत का अचानक से पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। कुआं गहरा होने एवं पानी से भरा होने की बजह से भरत की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को कुएं से बाहर निकलवाया और शव को निगरानी में लेते हुए पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मृतक के भाई नवल सिंह रावत की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

मारपीट कर महिला को धमकाया
दतिया। उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम परासरी में दो लोगों ने रंजिशन महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार ग्राम परासरी निवासी अंगूरी देवी पत्नी छोटू अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब वह अपने घर के बाहर बैठी हुई थी तो अजय अहिरवार एवं मंजू अहिरवार निवासी ग्राम परासरी वहां आकर रंजिशन गालियां देने लगे। अंगूरी ने जब गालियां देने से रोका तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।