8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीपीआर बनने की डेढ़ साल बाद भी मेडिकल कॉलेज को नहीं मिला अस्पताल

650 बिस्तर का अस्पताल बनना था कैंपस में  

less than 1 minute read
Google source verification

डीपीआर बनने की डेढ़ साल बाद भी मेडिकल कॉलेज को नहीं मिला अस्पताल
दतिया। दतिया मेडिकल कॉलेज परिसर में 650 बिस्तरीय अस्पताल बनाने के लिए डेढ़ साल पहले डीपीआर तैयार हुई थी, लेकिन अब तक यह काम ठंडे बस्ते में है।आने वाले समय में मरीजों व फैकल्टी को दिक्कत आ सकती है।

मेडिकल कॉलेज परिसर में 6 मंजिला अस्पताल बनाया जाना था। इसमें प्रावधान किया गया था कि ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी लैब ,ओपीडी ,आईपीडी समेत सारी सुविधाएं एक ही बिल्डिंग में हों । इसके लिए 6 मंजिला इमारत बनानी थी । इसके लिए 290 करोड़ रुपए की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हुई थी। बावजूद इसके अभी काम शुरू नहीं हो सका ।अस्पताल न बनने से मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाएं भले ही मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन व्यवस्थाओं में कई बार बाधा आती है। मेडिकल कॉलेज का अस्पताल बन जाने से डीन के हाथ में सारी व्यवस्थाएं आ जाएंगी। हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सालय परिसर में 350 बिस्तर हैं वहीं मेडिकल कॉलेज के दो सौ बिस्तर हैं।

खबर में वर्जन
2021 के अंतिम महीनों में मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार की थी। हालांकि उसमें अभी शासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया। आरके त्रिपाठी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग (पीआईयू)