19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेघ सिंह ने विनोद पहलवान को पटकनी देकर जीती कुश्ती

रूद्रवाली माता मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मेला का हुआ समापन  

less than 1 minute read
Google source verification
मेघ सिंह ने विनोद पहलवान को पटकनी देकर जीती कुश्ती

मेघ सिंह ने विनोद पहलवान को पटकनी देकर जीती कुश्ती

मेघ सिंह ने विनोद पहलवान को पटकनी देकर जीती कुश्ती
खूजा। पण्डोखर धाम में हाइवे रोड किनारे विराजमान रूद्रवाली माता मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिक मेला का आयोजन किया गया। मेला के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय दंगल का आयोजन किया गया।

दंगल के आयोजन में दवोह, उड़ीना, सदका, नादिया, पण्डोखर समेत गांवो के पहलवानों ने भाग लिया और अखाड़े में उतरकर कुश्ती लड़ी। दंगल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि संतराम सरोनिया, पण्डोखर धाम के महंत गुरूशरण महाराज, सरपंच रामजी सरकार द्वारा किया गया। रैफरी की भूमिका रामेश्वर पाल, भगवती पटैरिया ने निभाई। दंगल में विनोद पहलवान कैलिया और दवोह के मेघसिंह कौरव के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें मेघसिंह ने बेहद रोमांचक तरीके से विनोद पहलवान को पटकनी देकर कुस्ती जीत ली। महंत द्वारा पहलवान कौरव को 3100 रूपए का इनाम प्रदान किया गया। वहीं नादिया गांव के अंकित पहलवान तथा सदका के बालजीत पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। अंकित ने दांव लगाकर बालजीत को चित कर मुकाबला जीता। जीते गए पहलवानों को विधायक प्रतिनिधि सरोनिया के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर ब्रहा्रप्रकाश बुधौलिया, गब्बर सिंह आदि उपस्थित रहे।