20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर ने पंजाब एवं दिल्ली ने हरियाणा को हराया

अंजीत अनिल प्रसाद एवं विशाल रहे मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी  

2 min read
Google source verification
नागपुर ने पंजाब एवं दिल्ली ने हरियाणा को हराया

नागपुर ने पंजाब एवं दिल्ली ने हरियाणा को हराया

नागपुर ने पंजाब एवं दिल्ली ने हरियाणा को हराया

दतिया। स्टेडियम मैदान पर चल रहे अखिल भारतीय 20 - 20 दतिया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पूल बी के मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में नागपुर ने पंजाब को 04 विकेट एवं दिल्ली एकादश ने हरियाणा को 05 विकेट से पराजित किया। नागपुर के अंजीत अनिल प्रसाद एवं दिल्ली के विशाल को आज के मैचों का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एसपीजी अंबाला पंजाब एवं मौजूमदार क्रिकेट अकादमी नागपुर के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर पंजाब एकादश 146 रन बनाए जिसमें मोहम्मद सलमान ने 44, प्रदीप सांगवान ने 28, करण डागर ने 27, शशांक पंत ने 21 रनों का योगदान दिया। नागपुर की ओर से संदीप राजपूत एवं अनूप शुक्ला ने 2 - 2 विकेट प्राप्त किए वहीं आदित्य और मारवन ने 1 - 1 विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलते हुए नागपुर एकादश ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बना कर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। नागपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंजीत अनिल प्रसाद ने 46 गेंदों का सामना करते हुये 9 चौके एवं 1 छक्के की सहायता से 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। निहार उईके ने 23 एवं आदित्य यादव ने 22 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। पंजाब की ओर से प्रदीप सांगवान ने 3 एवं कप्तान विकास कबालिया ने 2 विकेट प्राप्त किए। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंजीत अनिल प्रसाद नागपुर को दिया गया। पारी का दूसरा लीग मैच दिल्ली एवं हरियाणा टीम के बीच खेला गया जिसमें लक्ष्मी वारियर्स हरियाणा ने 18.3 ओवर में 10 विकेट खोते हुए 109 रन बनाए जिसमें अर्पित साहू ने 40, अनुराग गौतम ने 30 एवं संदीप सांगवान ने 14 रन बनाए। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 4, नीरज तिवारी ने 3 विकेट प्राप्त किए। दिल्ली एकादश ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाते हुए पूल में बढ़त बनाई जिसमें सुदीप और अमित गौर ने 28 - 28 रन एवं सात्विक तिवारी ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। हरियाणा की ओर से आशीष सुहाग ने 2 विकेट प्राप्त किए। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिल्ली के गेंदबाज विशाल को 05 विकेट प्राप्त करने के लिए दिया गया।

आज खेले जाएंगे दो मैच

अखिल भारतीय 20 - 20 दतिया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत 23 फरवरी गुरूवार को पहला मुकाबला पंजाब एवं हरियाणा टीम के बीच प्रात: 9:00 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला नागपुर एवं दिल्ली की टीमों के बीच दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा।