
अब एक क्लिक पर दिखेगा मां पीतांबरा का पीठ परिसर का वैभव
दतिया. श्री पितांबरा पीठ परिसर में बगलामुखी व धूमावती के दर्शन कब व कैसे होते हैं। कौन से देवी देवता हैं। कब आरती होती है। कितने मंदिर हैं और क्या-क्या यहां दर्शनों के लायक है। देश व विश्व के किसी भी कोने में बैठे लोगों को इसकी जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी। इसके लिए पीतांबरा पीठ प्रबंधन ने एक वेबसाइट तैयार कराई है। शुरुआत में तो एक वीडियो दिखेगा इसके बाद विस्तृत जानकारी।
पीतांबरा पीठ पर हर साल लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। हर शनिवार को यहां आने वालों की संख्या 20 से 30 हजार या इससे भी ज्यादा होती है। कई बार बाहर से आने वाले लोगों को यह पता नहीं रहता की मां बगलामुखी, धूमावती माई या अन्य मंदिरों पर दर्शनों की क्या व्यवस्था है। किस समय दर्शन होते हैं कब आरती होती है । इसलिए लोग कई बार परेशान हो जाते हैं लेकिन अब ऐसे भक्त परेशान नहीं होंगे। पीतांबरा पीठ प्रबंधन ने इसके लिए जबरदस्त व्यवस्था की है। दिल्ली की बिड कंपनी ने वेबसाइट तैयार की है। 4 माह में तैयार इस वेबसाइट में वह सारी चीजें हैं जिनकी जरूरत किसी भी दर्शनार्थी को पड़ सकती है।
क्या-क्या देख सकेंगे साइट पर
वेबसाइट में शुरूआत में जो वीडियो दिखाया जा रहा है। इसमें इच्छुक लोगों को सारी जानकारी बेहतर फुटेज के माध्यम से मिस सकेगी। देवी-देवताओं के दर्शन तो हौंगे ही । संबंधित के बारे में विस्तार से पता चलेगा कि आखिर इनकी स्थापना कब हुई थी क्या महत्व है । श्रीपीतांबरा पीठ .कॉम .. नाम की वेबसाइट को खोलने पर यह सब समझ में आ जाएगा कि पीतांबरा पीठ परिसर में कौन सा मंदिर कहां है। वेबसाइट पर बगलामुखी देवी, धूमावती माई की आरती का वक्त तो है ही अन्य स्थलों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। संग्रहालय, नवग्रह वाटिका, साधकों के रहने के आवास, प्राचीन वन खंडेश्वर, धूमावती माई मंदिर के सामने यज्ञशाला समेत हर मंदिर और देवी देवता के बारे में विस्तार से बताया गया है। शुरुआत में तो एक वीडियो के माध्यम से संक्षिप्त में सारी जानकारी दी है ।फोटो भी दिए हैं लेकिन जब अलग-अलग क्लिक करते हैं तो सारे मंदिरों और उनका महत्व मूर्ति के बारे में विस्तार से पता चल जाता है। भले ही इस वेबसाइट में करीब तीन लाख रुपए खर्च हुए हैं लेकिन यह भक्तों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
पिछले करीब 4 महीने से एक वेबसाइट बनाई जा रही थी। श्री पीतांबरा पीठ डॉट .कॉम नाम की वेबसाइट पर इच्छुक लोग विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
बीपी पाराशर, प्रबंधक ,श्री पीतांबरा पीठ ,दतिया
Published on:
11 Apr 2022 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
