20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार सडक़ हादसों में एक की मौत, सात घायल

चार अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसे One killed, seven injured in four road accidents, news in hindi, mp news, datia news

2 min read
Google source verification
चार अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसे  One killed, seven injured in four road accidents, news in hindi, mp news, datia news

चार सडक़ हादसों में एक की मौत, सात घायल

दतिया/खूजा. चार सडक़ हादसों में एक व्यक्ति की मौत व सात लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला व एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पंडोखर थाना अंतर्गत समथर रोड पर ग्राम सदका के पास दो मोटर साइकिलें टकरा गईं। घटना दोपहर करीब १२ बजे की है। इस घटना में एक मोटर साइकल को धर्मेन्द्र जाटव निवासी अहरौनी तथा गोंदन तथा दूसरी मोटर साइकल को करन सिंह परिहार(४५)निवासी धौरका थाना पूंछ उत्तरप्रदेश चला रहा था। धर्मेन्द्र के साथ मोटर साइकल पर उसकी तथा भांजा बैठा हुआ था। धर्मेन्द्र होली के लिए अपनी को समथर उसकी ससुराल से लेकर गांव आ रहा था। वह गांव पहुंच पाता इससे पहले ही वह व भांजे सहित घायल हो गया। जबकि करन सिंह ग्राम पुरा बिल्हेटी में फाग का पानी डालने जा रहा था। उसके साथ मोटर साइकल पर उसका पुत्र नरेंद्र और भतीजा जसवंत सिंह पुत्र जगत सिंह भी सवार थे। इन तीनों को भी चोटें आई हैं। करन सिंह की हालत ज्यादा चिंताजनक होने की बजह से उसे ग्वालियर रैफर किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना पर डायल १०० चालक साहब सिंह यादव तथ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

दूसरी घटना रविवार - सोमवार की दरम्यानी रात ग्राम नुनवाहा आरटीओ बैरियर के पास हुई। ग्राम पलोथर निवासी द्वारका प्रसाद यादव (२६) मिनी बस की चेसिस लेकर गांव से नेपाल जा रहा था। वह जैसे ही नुनवाहा आरटीओ बैरियर के पास पहुंचा, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे वह घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर डायल 100 के आरक्षक अमरजीत परसैया एवं पायलट दीपक साहू ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। तीसरी घटना एन एच 75 पर ग्राम गोराघाट स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुई। रात के समय बलराम रावत निवासी तिलैथा मोटर साइकल से हाईवे पर जा रहा था। इसी दौरान वह डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकरा जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर डायल 100 के आरक्षक शिवम परिहार तथा पायलट गिर्राज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। उनाव थाना अंतर्गत ग्राम कामद निवासी मिथुन पुत्र रघुवीर अहिरवार (35) मोटर साइकल से गांव कामद जा रहा था। वह जैसे ही सरसई तिगैला के पास पहुंचा तभी उसकी मोटर साइकल फिसल गई। बाइक फिसलने से वह घायल हो गया। घटना शाम करीब ५.३० बजे की है।