
मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन महत्वपूर्ण, इसलिए लगाएं पौधा
मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन महत्वपूर्ण, इसलिए लगाएं पौधा
दतिया। वृक्ष से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है। ऑक्सीजन मानव शरीर के लिए जरूरी है। भोजन को ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए हमें ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। इस पूरी प्रक्रिया को कोशिका श्वसन के नाम से जाना जाता है। इसलिए हमें हर वर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका सरंक्षण करना चाहिए। उक्त विचार ब्लॉक युवा समन्वयक संजय रावत ने ग्रामीण युवा केन्द्र विकासखण्ड दतिया एवं नवांकुर संस्था विवेकानंद युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उमावि क्रमांक 2 परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्व को हमने देखा और समझा है। अगर स्वस्थ और सुंदर जीवन जीना है तो हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना होंगे। जिससे पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। पौधा लगाने के साथ ही जब तक वह वृक्ष का आकार नहीं ले लेता तब तक हमें उसका सरंक्षण भी करना होगा। कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल परिसर में खिलाड़ी एव खेल प्रशिक्षकों के द्वारा नीम, हरसिंगार, शीशम समेत छायादार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस सचिव वीके सिंह गुर्जर, ब्लॉक खेल प्रभारी शिक्षा विभाग भानु प्रताप पचौरी, जिला बुशु संघ के सचिव अनिल कुमार, शिक्षक राकेश अहिरवार, अभि राजपूत, नरेन्द्र रावत आदि उपस्थित रहे।
Published on:
10 Jun 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
