
बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थ स्थलों को किया तीर्थ दर्शन योजना में शामिल:डॉ. मिश्रा
बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थ स्थलों को किया तीर्थ दर्शन योजना में शामिल:डॉ. मिश्रा
दतिया। मप्र सरकार ने डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की स्मृति में हमारी सरकार ने बनाए गए पंच तीर्थ स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया गया है। उक्त बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को सिद्धार्थ कॉलोनी में डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यअतिथि कही।
उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण कर नमन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्ध धर्मगुरू शारिपुत्र भंते एवं नगर परिषद बड़ौनी के अध्यक्ष कमलेश अहिरवार उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ. हेमंत मंडेलिया ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास को लेकर कार्य कर रहे है। जिससे समाज में आपसी समरसता भाईचारा का माहौल बना रहे है। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर की सरकार है। सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, शौचालयों का निर्माण, नि:शुल्क खाद्यान का वितरण का लाभ समाज के शोषित एवं पिछड़ा वर्ग को भी मिल रहा है। इस अवसर पर धर्म गुरू भंते ने कहा कि भगवान बुद्ध ने हमें सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का रास्ता सिखाया। आज आवश्यकता है कि हम भगवान बौद्ध के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें। भगवान बुद्ध ने कहा कि कोई भी चीज भाग्य से नहीं कर्म से मिलती है। वहीं डॉ. मंडेलिया ने कहा कि डॉ. बाबा साहब ने दलित समाज के लिए ही नहीं बल्कि सर्वहारा वर्ग के कल्याण एवं उनके अधिकार दिलाने का कार्य किया। महिलाओं को समानता का अधिकार, मजदूरों को मिले अधिकार भी बाबा साहब की ही देन है।
इन्होंने भी किया कार्यक्रम को संबोधित
कार्यक्रम को पार्षद कोमल अहिरवार, नपं अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, परशुराम अहिरवार ने भी संबोधित किया। वहीं जितेन्द्र अहिरवार, हरनारायण अहिरवार ने साफा पहनाकर मंत्री डॉ. मिश्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन चतुर्वेदी गौतम ने किया।
Published on:
15 May 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
