
पर्चे पर भविष्य बताने वाले बाबाओं को पंडोखर सरकार चैलेंज, जो ये जानकारी देगा उसे चांदी का मुकुट और 11 लाख इनाम
पंडोखर धाम सरकार के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित गुरु शरण शर्मा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उनके एक बयान ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। इस बार पंडित गुरु शरण शर्मा ने पर्चे पर लिखकर लोगों का भविष्य बताने वाले बाबाओं को बड़ा चैलेंज दे डाला है। उन्होंने कहा कि, जो भी बाबा किसी भी व्यक्ति के भविष्य की सटीक जानकारी देगा, उसे वो एक चांदी का मुकुट और 11 लाख रुपए इनाम के तौर पर देंगे।
आपको बता दें कि, इन दिनों मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पंडोखर धाम सरकार के पंडित गुरु शरण शर्मा की कथा चल रही है। अपनी कथा के दौरान ही पंडोखर सरकार ने पर्चे पर लिखकर लोगों का भविष्य बताने वाले बाबाओं को बड़ा चैलेंज कर दिया। पंडित गुरु शरण ने कहा कि, जो भी किसी व्यक्ति के बारे में सही जानकारी देगा तो मैं उसे चांदी का मुकुट और 11 लाख रुपए का इनाम दूंगा।
प्रतियोगिता में खुद भी भाग लेंगे पंडोखर सरकार
यही नहीं, पंडोखर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित गुरु शरण शर्मा ने ऐसी प्रतियोगिता में खुद भी भाग लेने की बात कही है। आपको बता दें कि, हाल ही में पंडोखर सरकार पंडित गुरुशरण ने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए उनके नाम का पर्चा निकालने का भी दावा किया था। बता दें कि, देशभर में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र सास्त्री समेत कई बाबा मुलाकात के दौरान पर्ची पर लिखकर लोगों का भविष्य बताते हैं।
27 से भोपाल में सजेगा बागेश्वरधाम का दिव्य दरबार
आपको य भी बता दें कि, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार आगामी 27 और 28 सितंबर को राजधानी भोपाल में लगने जा रहा है। पहले ये आयोजन 14 से 17 सितंबर के बीच होना था, लेकिन बोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में इस बीच भारी बारिश के अलर्ट के चलते आयोजन की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और नरेला विधायक विश्वास सारंग द्वारा कराया जा रहा है। बता दें कि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी अर्जी लगाने वाले शख्स का पर्चा बनाते हैं।
Published on:
20 Sept 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
