
घर के बाहर खड़ी बाइक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
घर के बाहर खड़ी बाइक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
भांडेर। नगर के भैरव मंदिर के पास बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी के घर के सामने रखी बाइक को एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बाइक पूरी तरह जल गई। घटना को अंजाम क्यों दिया यह पता नहीं चला। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है। पूर्व में जेल भी जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी का आउट सोर्स कर्मचारी रोहित तिवारी पीलबल्ली मोहल्ले में घर के सामने खड़ी हुई थी। तभी गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पड़ोस में ही रहने वाला अजय सोनी आया । बाइक से पेट्रोल निकाली और डालकर आग लगा दी। जिससे बाइक जल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची इससे पहले घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। पुलिस ने इस आधार पर आरोपी अजय को दबोच लिया। बताया गया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी लोगों के साथ मारपीट, एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य मामलों में आरोपी है। पूर्व में जेल भी जा चुका है। थाना प्रभारी शशी कुमार का कहना है कि आरोपी को दबोच लिया है।
बताया गया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी लोगों के साथ मारपीट, एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य मामलों में आरोपी है। पूर्व में जेल भी जा चुका है। थाना प्रभारी शशी कुमार का कहना है कि आरोपी को दबोच लिया है।
Published on:
09 Jun 2023 09:35 pm

बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
