26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूर्ति चोर को दबोचने पुलिस चार प्रदेश, 20 जिले में भटकी

दतिया के भिटारी गांव से अष्टधातु की दो मूर्तियां चोरी की थीं Police wandered in four states and 20 districts to catch the idol thief, news in hindi, mp news, datia news

1 minute read
Google source verification
मूर्ति चोर को दबोचने पुलिस चार प्रदेश, 20 जिले में भटकी

मूर्ति चोर को दबोचने पुलिस चार प्रदेश, 20 जिले में भटकी

दतिया. भिटारी गांव के रामजानकी मंदिर में पुजारी व सेवादार सहित पांच लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने वाला शातिर चोर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने उसे तलाशने के लिए आठ दिन में चार राज्यों के 20 जिलों की खाक छानी। तब जाकर वह हाथ लगा। मंदिर से चोरी कर ले जाई गई अष्टधातु की दो मूर्तियां बरामद कर ली गई हैं। आरोपी को पकडऩे के लिए हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश पुलिस का भी सहयोग लेना पड़ा।

यूं हाथ आया शातिर आरोपी
एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार 21 नवंबर की रात आरोपी किरनपाल ङ्क्षसह पुत्र भगत ङ्क्षसह निवासी लिखि थाना हसनपुर पलवल हरियाणा खुद को शिष्य बताकर मंदिर में ठहरा था। इसी दौरान आरोपी किरनपाल ङ्क्षसह ने मंदिर के पुजारी ध्रुव वास, सेवादार मंगर धाकड़, रामङ्क्षसह धाकड़, अनिल धाकड़ एवं मंदिर में काम करने वाले कारीगर दीपक त्यागी को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाने के बाद बेहोश कर दिया।

30 हजार का इनाम घोषित था
पुजारी के अचेत हो जाने के बाद आरोपी मंदिर में रखी अष्टधातु की सीता माता एवं लक्ष्मणजी की मूर्ति ले गया। एसपी ने आरोपी को पकडऩे के लिए तीन टीमें गठित की थीं। आईजी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

आरोपी का अगला निशाना था भीलवाड़ा
पुलिस को आरोपी किरनपाल ङ्क्षसह ने बताया कि उसका अगला टारगेट भीलवाड़ा का पंचमुखी हनुमान मंदिर था। जहां से वह मंदिर की प्रतिमा पर रखा सोने का मुकुट व चांदी का छत्र आदि चोरी करने के लिए तैयारी कर चुका था। इससे पूर्व कि वह उक्त वारदात को अंजाम दे पाता उसे पांच एमपी सहित पांच राज्यों की पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के बाद दबोच लिया गया। उसने बताया कि वह अभी तक मूर्ति चोरी की 20 वारदातों को अंजाम दे चुका है।