
0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
दतिया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिले में विशेष पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर मंत्री डॉ. मिश्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि उनके परिवार में ऐसे बच्चे हो जिनकी आयु 0 से 5 वर्ष तक है उन सभी बच्चों को आज टीकाकरण केन्द्रों पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। ऐसे प्रयास करें कि इस आयु वर्ग का एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से शेष न रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोश लश्करी, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल समेत चिकित्सक उपस्थित रहे। वहीं पीतांबरा पीठ पर बनाए गए पोलियो बूथ पर पहुंचकर प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव ने नौनिहालों को दवा पिलाई।
1 लाख 17 हजार का रखा गया है लक्ष्य
पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले ने बताया कि तीन दिवस तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान 1 लाख 17 हजार 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान जिले में टीकाकरण के लिए 1078 केन्द्र बनाए गए है। जिसमें ए टाइप के 667 तथा बी टाइप के 231 बूथ शामिल है। इन बूथों के निरीक्षण के लिए 108 सुपरवाइजर एवं 2 हजार 156 वैक्सीनेटर भी लगाए गए है। वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए मोबाइल टीमें बनाई गई है। अभियान के तहत यह टीमें घर-घर पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दवा का सेवन कराया जाएगा। इस दौरान डॉ. विशाल वर्मा सहित चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
इंदरगढ़ में पिलाई गई पोलियो की दवा
इंदरगढ़। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदरगढ़ समेत नगर के वार्डो में फील्ड स्टाफ के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदरगढ़ पर अभियान के शुभारंभ अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अरूण शर्मा, नगर परिषद सीएमओ महेन्द्र सिंह यादव समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
29 May 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
