24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने जन को तुरत उबारो, सुमिरत होय आनंद हमारो

जिले में श्रद्धाभाव के साथ मना अंजनीनंदन पवनपुत्र हनुमान का प्रकटोत्सव, शहर में पहली बार निकली शोभायात्रा  

3 min read
Google source verification
अपने जन को तुरत उबारो, सुमिरत होय आनंद हमारो

अपने जन को तुरत उबारो, सुमिरत होय आनंद हमारो

अपने जन को तुरत उबारो, सुमिरत होय आनंद हमारो
दतिया/इंदरगढ़/भांडेर/उनाव/खूजा। अंजनीनंदन पवनसुत हनुमान का जन्मोत्सव समारोह(प्रकटोत्सव) गुरूवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों तथा भंडारों का आयोजन हुआ। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिरों में हनुमान चालीसा, बजरंग बण, सुंदरकांड पाठ एवं रामचरित मानस के पाठ तथा भजन - कीर्तन हुए। मंदिरों पर कन्याभोज एवं भंडारों का भी आयोजन हुआ।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुरूवार को सुबह से ही हनुमान मंदिरों में चहल - पहल रही। मंदिरों में विशेष विद्युत सजावट की गई थी। हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिरों में शुरू हुए रामचरित मानस पाठ के समापन के पश्चात हवन, कन्याभोज एवं भंडारा हुआ। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भी घरों और मंदिरों में पूजा - पाठ करवाया। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए खुद भी हनुमान चालीसा आदि का पाठ किया। इससे पूर्व सुबह पांच बजे मंदिरों में पवन पुत्र के जन्म की विशेष आरती की गई।

भक्तों ने आतिशबाजी

पवनपुत्र हनुमान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने सुबह जम कर आतिशबाजी की। जन्म आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। जन्म आरती लेनेे के लिए मंदिरों में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

पहली बार निकली शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में युवाओं द्वारा शहर में पहली बार जय श्रीराम लिखे हुए ध्वज लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा की शुरूआत छोटी हनुमान गढ़ी से हुई और विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु हनुमान जी की तस्वीर को बग्गी में रख कर चल रहे थे। शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर हुई भजन संध्या

उनाव। कस्वा उनाव के बस स्टैंड पर स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। विद्वान आचार्यो द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हनुमानजी का अभिषेक कराया गया। तदुपरांत शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियों के साथ भजन संध्या आयोजित की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलो एवं गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भजन संध्या में गायक कलाकार कैलाश तिवारी, मुरारी कमरिया, बृजेन्द्र दुबे, पंकज शर्मा, नंदन सोंनी, प्रमोद सोंनी ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।नौकरी वाले हनुमान मंदिर पर उमड़ी भीड़

खूजा। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खूजा साहित पंडोखर सरकार, गोंदन सरकार सायपुर सरकार तथा सालौन बी में नौकरी वाले हनुमान जी के नाम से प्रसिद मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ और कन्याभोज कराया गया।

मंदिरों में गंूजी शंख, झालरों की ध्वनि

भांडेर। नगर में सूर्योदय के सााि ही हनुमान मंदिरों पर मारुति के जन्मोत्सव के अवसर पर शंख, झालर, गोला, बारूद एवं बैंड बाजों की ध्वनि गूंज सुनाई दी। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में धामी की बगिया वाले हनुमान मंदिर पर एक दिन पूर्व से साज बाज के साथ रामायण का अखंड पाठ कराया गया। मंदिरों पर अखंड रामायण पाठ के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया एवं भंडारा हुआ। ग्राम सरसई, केवलारी, अंजनी माता मंदिर, नंबर एक स्कूल के हनुमान मंदिर पर धार्मिक आयोजन हुए। मंशाूपर्ण हनुमान मंदिर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बृजकिशोर बल्ले रावत एवं अवधेश रावत, वन के हनुमान मंदिर पर मनोज कटारे, स्टेट बैंक परिसर पर कुलदीप सक्सैना, रामदुलारे हनुमान मंदिर पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नीटू शर्मा, मिश्रा की बगिया में कन्नी सर द्वारा कार्यक्रम कराए गए। वहीं संकटमोचन मंदिर पर जीर्णोद्धार समिति द्वारा कार्यक्रम कराया गया।

एकपट सरकार पर हुआ भंडारा

हनुमत जन्मोत्सव के अवसर पर पीतांबरा पीठ, गंजी के हनुमान, कैंथन बाले हनुमान, पंचमुखी हनुमान त्यागी आश्रम, हनुमान टीला मंदिर राजगढ़ चौराहा, गांगोटिया के हनुमान, मोहना के हनुमान, खेड़ापति सरकार, गोपाल दास की टोरिया एवं हनुमान गढ़ी सहित अन्य मंदिरों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एकपट सरकार मंदिर तथा हनुमान टीला मंदिर राजगढ़ चौराहा सहित अन्य मंदिरों पर विशाल भंडारा हुआ।