
विश्व स्तरीय बनेगा रेलवे स्टेशन : रेल मंत्री
विश्व स्तरीय बनेगा रेलवे स्टेशन : रेल मंत्री
दतिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को दतिया पहुंचे। सबसे पहले पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की ।वन खंडेश्वर पर जलाभिषेक किया इसके बाद स्टेशन पहुंचे। मंदिर पर ही समाजसेवियों ने उन्हें तीन ट्रेनों का स्टॉपेज करने के लिए ज्ञापन दिया।
रेलमंत्री सोमवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे दतिया पहुंचे। उन्होंने करीब 20 मिनट तक मां बगमामुखी देवी के मंदिर के पास दालान में पूजा की। फिर वनश्डेश्वर जाकर जलाभिषेक किया।यहां रेल मंत्री को समाजसेवी बल्देव राज बल्लू,मनोज , प्रणव ढेंगुला समेत अन्य लोगों ने सचखंड एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, गोंडवानाव एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज करने का मांग की। इसके बाद रेलमंत्री रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पत्रिका से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि दतिया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना में शामिल कियाहै। इसकी डिजाइनिंग पीतांबरा पीठ माई धरोहर के अनुकूल होगी। रेलवे की थर्ड लाइन के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही काम पूरा हो जाएगा और तीसरी लाइन पर गाड़ियां दौड़ने लगेगी। उन्होंने कहा कि सांसद संध्या राय व अन्य लोगों ने शताब्दी समेत चार गाडि़यों के दतिया में स्टॉपेज करने का आग्रह किया है। उस पर विचार किया जाएगा ।
इस दौरान उनके साथ सांसद संध्या राय, एनसीआर के महाप्रबंधक सतीश कुमार ,मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ,दतिया स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र दांगी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्टेशन पर बेहतर सफाई को लेकर दांगी की पीठ थपथपाई।
Published on:
22 Aug 2023 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
