
रजिस्टर्ड किराए नामा में अटकी दो दर्जन निजी स्कूलों की मान्यता
रजिस्टर्ड किराए नामा में अटकी दो दर्जन निजी स्कूलों की मान्यता
दतिया, बीआरसीसी की मनमानी कहें या फिर नियमों की बात लेकिन जिले के दो दर्जन स्कूलों के संचालकों ने रजिस्टर्ड किरायानामा नहीं दिया लिहाजा। उनकी मान्यता के नवीनीकरण पर संकट मंडरा रहा है। बीआरसीसी व डीपीसी ने अपने स्तर पर इन स्कूलों की मान्यता निरस्त कर दी है।मामला अब कलेक्टर के पाले में है।
इस बार राज्य शिक्षा केंद्र ने गजट नोटिफिकेशन किया है। उसमें प्रावधान किया गया है कि जिस निजी स्कूल संचालक के पास रजिस्टर्ड किरायानामा नहीं होगा।उसकी मान्यता नवीनीकृत नहीं की जाएगी। इस नियम के फेर में जिले के दो दर्जन से ज्यादा स्कूल संचालक फंस गए हैं। हैरानी की बात है कि भांडेर का एक भी स्कूल घेरे में नहीं लेकिन दतिया और सेंवढ़ा अनुभाग के स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा।हालांकि इस निर्णय से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बेहद खफा है। कलेक्टर से मान्यता नवीनीकरण करने के निर्णय को पलटने की गुहार लगाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हो सका तो वे आंदोलन की राह पकड़ेंगे
इन स्कूलों की मानता नहीं हो सकी नवीनीकृत
रजिस्टर्ड किराए नामा समेत अन्य कमियों के चलते दतिया अनुभाग के एनडीए पब्लिक स्कूल, उत्कर्ष पब्लिक स्कूल, आनंद पब्लिक स्कूल, फैंटम स्कूल कामद समेत 17 स्कूलों की मान्यता डीपीसी स्तर से निरस्त कर दी गई है।यहां 23 स्कूलों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था इनमें से 6 स्वीकृत हुई है। बाकी मान्यता अमान्य कर दीं। इसके अलावा सेंवढ़ा अनुभाग के ज्ञानालोक स्कूल ,लिटिल चैंपियन ,किड्स हेवन, संकेश्वर की दो संस्थाएं, इंडियन मिरर, रासजेबी, पंडित टीआर उपाध्याय स्कूल, कडल्स पब्लिक स्कूल और गाइडेंस स्कूल की मान्यता बीआरसीसी स्तर से निरस्त की गई। हालांकि दो स्कूलों की मान्यता डीपीसी ने बहाल कर दीं।
क्या कहना है पीएसए का
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मान्यताओं के निरस्त करने की कार्रवाई की नंदा की है ।पीएसए का कहना है कि बीआरसीसी व डीपीसी स्तर पर निर्णय अच्छा नहीं हुआ। कलेक्टर के यहां अपील की है फिर भी अगर मान्यता बहाल नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।...
रजिस्टर्ड किराएना मा समेत अन्य कमियां सामने आने पर दतिया अनुभाग के 17 स्कूलों की मान्यता निरस्त की है।एके राजपूत
बीआरसीसी दतियारजिस्टर्ड किराएनामा समेत अन्य कमियों को लेकर अनुभाग के 9 स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण लायक नहीं थीं। उन्हें निरस्त किया गया है। हालांकि डीपीसी स्तर से 2 स्कूलों की मान्यता बहाल की है ।
आशीष कंचनबीआरसीसी सेंवढ़ा
...रजिस्टर्ड किराया नामा के न होने से जिले के कुल 24 निजी स्कूलों की मान्यता निरस्त की है। स्कूल संचालकों ने कलेक्टर के यहां अपील की है।
महेंद्र सिंह सेंगर डीपीसी दतिया
निजी स्कूलों की मान्यता निरस्त करना अधिकारियों की मनमानी है। कई स्कूलों का किरायानामा तो देखा ही नहीं। हमने कलेक्टर के यहां अपील की है। राहत नहीं मिली तो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
संतोष उपाध्यायसंभागीय अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
Published on:
13 Mar 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
