
संदेह के घेरे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता -सहायिका की भर्ती
संदेह के घेरे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता -सहायिका की भर्ती
दतिया। जिले के तमाम आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए जगह निकली थी, लेकिन अब तक प्रकि्रया पूरी नहीं हो सकी। प्रक्रिया में खामी के चलते वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायतें मिल रही हैं।पिर उनका निराकरण नहीं हो पा रहा।अब तक अपील समिति की बैठक भी नहीं हो सकी।
महिला एवं बाल निकास विभाग ने आधा दर्जन से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती के लिए पिछले साल विज्ञाुपन जारी किया था। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी हो गई। तमाम महिलाओं ने आवेदन किए। अनंतिम सूची भी बनी लेकिन उस पर तमाम उम्मीदवार आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं। शिकायतें भी आ रही हैं कि इस भर्ती प्रकि्रया में अनियमितता की जा रही है। अपात्रों को नौकरी देने का खेल चल रहा है। कलेक्टर की जनसुनवाई में तो शिकायतें आ ही रही हैं । अभियान भरोसा में भी इस तरह के मामले आ रहे हैं।
क्यों नहीं कराई जा रही अपील
समिति की बैठक इधर सारी भर्ती प्रकि्रया में जो भी आपत्तियां आ ती हैं। उनके निराकरण के लिए अपील समिति की बैठक होती है। ताकि उनका निराकरण हो सके पर अधिकारी अपील समिति की बैठक करने से कतरा रहे हैं।
बाद में लगा दिए दस्तावेज
रनिया पुरा निवासी जूली माहौर ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि उसने सहायिका पद के लिए आवेदन किया था। ममता प्रजापति ने भी आवेदन किया था। आवेदन के वक्त उसके पास दस्तावेज नहीं थे पर बाद में तैयार कराकर ममता ने दस्तावेज लगाए।
यह गड़बड़ी हुई है।
दूसरी महिला के दस्तावेजखमरौली निवासी राधा यादव ने शिकायत की है कि उसने ढिमरपुरा में उप केन्द्र के लिए आवेदन किया था। लेकिन पिछले हफ्ते जो रेखा यादव की नियुक्ति की गई इसमें भी अयिमितता हुई है। मामले की जांच कराई जाए।
...आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की भ र्ती प्रकि्रया चल रही है। इसमें दावे आपत्तियां आए हैं। निराकरण किया जा रहा है ।
अरविंद उपाध्याय प्रभारी डीपीओ महिला बाल विकास...
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती के बारे में पता कर रहा हूं कि आखिर क्या चल रहा है। आपत्तियों का जल्द निराकरण किया जाएगा।
कमलेश कुमार भार्गव सीईओ जिला पंचायत व अध्यक्ष अपील समिति
Published on:
11 Jul 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
