18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर हुईं सड़क दुर्घटनाएं, तीन की मौत, दो घायल

ग्वालियर - झांसी हाइवे पर अलग - अलग थाना क्षेत्रों में हुईं दुर्घटनाएं  

less than 1 minute read
Google source verification
हाइवे पर हुईं सड़क दुर्घटनाएं, तीन की मौत, दो घायल

हाइवे पर हुईं सड़क दुर्घटनाएं, तीन की मौत, दो घायल

हाइवे पर हुईं सड़क दुर्घटनाएं, तीन की मौत, दो घायल
दतिया। ग्वालियर - झांसी हाइवे पर अलग - अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है। यह दुर्घटनाएं शुक्रवार देर रात गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम उपरांय के पास और चिरूला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब छह बजे हुईं।

जानकारी के अनुसार कार में सवार तीन युवक दिल्ली से झांसी की ओर जा रहे थे। वह जैसे ही चिरूला थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे के पास पहुंचे तभी वहां से निकल रहे ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चला कर कार में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार सड़क किनारे खंती में जा गिरी। राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर चिरूला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जिला चिकित्सालय में कार सवार अरविंद पुत्र भगवान दास निवासी कृष्णा नगर उरई जिला जालौन एवं संजय अहिरवार पुत्र रामासेत निवासी जयरेती थाना भदौरा जिला जालौन को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कार में सवार तीसरे व्यक्ति पंकज पुत्र गोकुल निवासी पाल कालोनी झांसी को गंभीर चोटें होने की बजह से झांसी रैफर कर दिया गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात गोराघाट थाना अंतर्गत ग्राम उपरांय के पास सड़क किनारे खड़े सरियों से भरे ट्रक में पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रक चला रहा इरशाद निवासी नू हरियाणा घायल हो गया जबकि क्लीनर मौसिम पुत्र कमरू निवासी नू हरियाणा की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए हैं।