20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ ऑफिस में ताला, अधिकारी – कर्मचारी हड़ताल पर

परिवहन विभाग के अधिकारी - कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल  

less than 1 minute read
Google source verification
आरटीओ ऑफिस में ताला, अधिकारी - कर्मचारी हड़ताल पर

आरटीओ ऑफिस में ताला, अधिकारी - कर्मचारी हड़ताल पर

आरटीओ ऑफिस में ताला, अधिकारी - कर्मचारी हड़ताल पर
दतिया। परिवहन विभाग के अधिकारी - कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अधिकारी - कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सोमवार को परिवहन कार्यालय में ताले लटके रहे। इस दौरान जो भी व्यक्ति अपने काम से जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

परिवहन विभाग में पदस्थ अधिकारियों - कर्मचारियों के संयुक्त संगठनों द्वारा सोमवार से सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई। परिवहन विभाग के अधिकारी - कर्मचारी जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर में की गई कार्रवाईयों को तत्काल वापस लिया जाए, परिवहन विभाग के अधिकारियों की वेतन बिसंगति दूर करने, कैडर रिव्यू करने, यात्री बस दुर्घटना होने पर आरटीओ को उत्तरदायी न माना जाए, दूसरे अन्य विभागीय कार्य में आरटीओ को संलग्न न किया जाए, विभाग में कार्यरत लिपिक को परिवहन उप निरीक्षक के पद पर विभागीय भर्ती करने एवं जिला स्तर पर प्रवर्तन अमले की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।