16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तेज गति से निकलते हैं रेत से भरे ट्रेक्टर

हादसों का बना रहता है डर, वाहन में क्षमता से अधिक भरी जा रही रेत  

less than 1 minute read
Google source verification
भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तेज गति से निकलते हैं रेत से भरे ट्रेक्टर

भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तेज गति से निकलते हैं रेत से भरे ट्रेक्टर

भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तेज गति से निकलते हैं रेत से भरे ट्रेक्टर
इंदरगढ़। नगर की सड़कों पर इन दिनों रेत से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर की भरमार देखी जा रही है जो बेधड़क धड़ल्ले के साथ तेज गति से निकलते हुए दिखाई देते हैं। जिन्हें लोगों की जान तक की परवाह तक नहीं है। ट्रेक्टरों में लोड इतना होता है कि वह सड़क पर चलते समय आगे से उठ जाते हैं। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुलिस प्रशासन को इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

नगर के दतिया-सेंवढ़ा स्टेट हाइवे रोड एवं ग्वालियर रोड पर सुबह के समय ही रेत से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर सड़कों पर दौड़ते दिखाई देते हैं जो यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। तेज गति से निकलने वाले रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली लोगों की जान के दुश्मन बने हुए है। स्थिति यह है कि यह ओवरलोड वाहन भीड़भाड़ वाले इलाकों से तेज गति से निकलते है ऐसे में हादसे का भय बना रहता है। इससे सुबह सवेरे सड़क पर टहलने के लिए आने वाले लोगों को भय बना रहता है। यह नगर की गंभीर समस्या बनी हुई है।

आगे से उठ जाते है ट्रेक्टर

नगर के बस स्टैण्ड शीतला बाजार से गुजरते समय रेत से भरे ट्रेक्टर की ट्रॉली में क्षमता से अधिक रेत भरी होने से ट्रेक्टर आगे से उठ जाते है। इससे सामने से आ रहे राहगीरों व वाहन चालकों को खतरा बना रहता है कि कहीं ट्रेक्टर चालक का संतुलन बिगडऩे पर हम उसकी चपेट में न जाएं।

की जाएगी कार्रवाई

सेंवढ़ा अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाएगा कि वह रेत से भरे एवं अन्य ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाते हुए कार्रवाई करें। साथ ही वाहन चालकों को सख्त हिदायत भी दी जाए।

अखिलेश पुरी गोस्वामी, एसडीओपी, सेंवढ़ा